चुना भट्टी ट्रैफिक पुलिस और मनपा की कार्रवाई !

अतिक्रमण हटाओ, हॉकर्स भगाओ अभियान सफल

मुश्ताक खान/मुंबई। मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे (Mumbai Police Commissioner Sanjay Pandey) के निर्देश पर मुंबईकरों की सुविधाओं के मद्दे नजर एक के बाद एक अभियान चलाया जा रहा है।

इस कड़ी में कुर्ला पूर्व रेलवे स्टेशन परिसर से लेकर एस जी बर्वे मार्ग के विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ, हॉकर्स भगाओ का सफल अभियान चलाया गया।

इस अभियान में चुना भट्टी ट्रैफिक पुलिस, मनपा एल वार्ड का अतिक्रमण विभाग, नेहरू नगर पुलिस और स्थानीय नगरसेविका के सहयोग से करीब 50 हॉकरों पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में मनपा के चार ट्रकों में हॉकरों का माल जब्त कर गोदाम ले जाया गया। इनमें हरी सब्जियां और फलवालों को दंड़ित कर उनका माल वापस कर दिया गया।

गौरतलब है कि चुना भट्टी ट्रैफिक पुलिस (Chunna Bhatti Traffic Police)  के वरिष्ठ अधिकारी दिपक बागुल कि देख रेख में अतिक्रमण हटाओ, हॉकर्स भगाओ अभियान चलाया गया।

इस अभियान में मनपा एल वार्ड अतिक्रमण निष्कसन विभाग के वरिष्ठ निरिक्षक धमेंद्र मोरे व उनके सहायक रमेश पाटाणकर के अलावा अन्य 6 मनपा कर्मी इस अभियान का हिस्सा बने। वहीं नेहरू नगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी चंद्रशेखर भाबल की टीम ने इस अभियान में भरपुर सहयोग दिया।

बताया जाता है कि स्थानीय नगरसेविका प्रवीणा मनीष मोरजकर के अथक प्रयास के बाद अतिक्रमण हटाओ, हॉकर्स भगाओ अभियान सफल रहा। इन अधिकारियों के काफिले में नगरसेविका खुद मौजूद थीं। जनहित में उनकी निशानदेही पर पुलिस और मनपा कर्मियों ने इस कार्रवाई के दौरान एसजी बर्वे मार्ग को पूरी तरह हॉकर्स मुक्त करा दिया।

यहां सवाल यह उठता है की क्या यह आगे भी बरकरार रहेगा?
हालांकि इससे पहले पुलिस और मनपा की कार्रवाइयों में खबरियों के मजबूत नेटवर्क  के कारण मनपा का अभियान हमेशा फेल होता रहा है। चूंकि इस विभाग के अधिकारियों की तौयारी की आहट मिलते ही खबरियों द्वारा कार्रवाई की जानकारी हॉकरों को दे दी जाती थी।

जिसके कारण मनपा के अतिक्रमण विभाग (Encroachment department) का अभियान फेल हो जाता था। मनपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित पुलिस और मनपा के विभागीय अभियंता ऐसे खबरियों को चिन्हित करने के फिराक में हैं।

ताकि उनपर भी कार्रवाई की जा सके। वार्ड क्रमांक 169 की शिवसेना नगरसेविका प्रवीणा मोरजकर ने बताया कि इस मार्ग को हॉकर्स मुक्त कराने के लिए वे लंबे समय से संर्घष कर रहीं थीं।

चुना भट्टी ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दिपक बागुल ने इस अभियान में अहम भूमिका निभाते हुए 50 हॉकर्स पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में मनपा के चार वाहनों में हॉकर्स के सामानों को ले जाया गया। बता दें कि इस कार्रवाई के बाद फिर से हॉकरों ने फिर से अपनी दुकानों को सजाना शुरू कर दिया है।

 609 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *