24 घंटे में ऑटो रिक्शा सहित आरोपी गिरफ्तार

आरसीएफ पुलिस के एसीपी और सीनियर ने दी डिटेक्शन टीम को बधाई!

मुश्ताक खान/मुंबई। आरसीएफ पुलिस की डिटेक्शन टीम ने महज 24 घंटे में वाशीनाका के दिवान म्हाडा कॉलोनी से चोरी हुए ऑटो रिक्शा क्रमांक MH02 DK 5733 को ढूंढ़ निकला है। इसके साथ ही ऑटो रिक्शा चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

ऑटो रिक्शा चोरी होने की शिकायत 47 वर्षीय फूलाजी यशवंत पोटफोडे ने 3 जनवरी को कि थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और 4 जनवरी को ऑटो रिक्शा के साथ आरोपी अरुण ईश्वर राठौड़ (19) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां न्यायधीश ने उसे जेल कस्टडी में भेज दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाशीनाका में स्थित दीवान म्हाडा कॉलोनी बिल्डिंग नंबर 25 कमरा नंबर निवासी फूलाजी यशवंत पोटफोडे ने 4 जनवरी की रात करीब 8. 45 बजे अपने ऑटो रिक्शा चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई।

उक्त शिकायत की गंभीरता से लेते हुए एसीपी सुहास हेमाडे और सीनियर पीआई बालासाहेब घावटे के मार्गदर्शन में एपीआई किरण मांढरे ने अपनी टीम के साथ जाल बिछाया और महज 24 घंटे में ऑटो रिक्शा क्रमांक MH02 DK 5733 तक पहुंच गए। यह सब सादे लिबास में किया गया, ताकि आरोपी को शक न हो।

मांढरे ने बताया कि आरोपी अरुण ईश्वर राठौड़ पेशे से ऑटो रिक्शा चालक है और वह भी वाशीनाका के दीवान म्हाडा कॉलोनी में ही रहता है। बहरहाल जैसे ही आरोपी उस ऑटो रिक्शा के पास आया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

बताया जाता है कि राठौड़ पर इससे पहले भी कई मामले दर्ज हैं। इसे देखते हुए अदालत ने उसे जेल भेज दिया। एपीआई किरण मांढरे की टीम में चंद्रकांत मोहन खैरे, गिरिधर तुलशिराम कुथे और संकेत संदीप राउत ने अहम भूमिका निभाई।

 141 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *