रैयतों के बीच मुआवजा राशि भुगतान में लाएं तेजी-एसी

भारतमाला परियोजना के प्रथम चरण का मामला

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बोकारो के अपर समाहर्ता (एसी) सादात अनवर ने 30 दिसंबर को अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआइ) एवं विभिन्न बालू घाटों को लेकर चल रहे सर्वे की प्रगति एवं समस्या की समीक्षा की।

मौके पर जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक, जिला भू अर्जन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
बैठक में अपर समाहर्ता ने भारतमाला परियोजना के प्रथम फेज के तहत भूमि अधिग्रहण कार्य की प्रगति की समीक्षा की।

जिला भू अर्जन पदाधिकारी को प्रभावित रैयतों के बीच मुआवजा राशि भुगतान कार्य की जानकारी ली। उन्होंने जिला भू अर्जन कार्यालय को शिविर लगाकर मुआवजा राशि भुगतान कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

साथ ही मुआवजा राशि वितरण कार्य की प्रतिदिन प्रगति प्रतिवेदन जिला कार्यालय को समर्पित करने को कहा। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित भूमि की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने अंचलाधिकारियों को सकारात्मक पहल करने का निर्देश दिया।

समीक्षा क्रम में अपर समाहर्ता ने जिला खनन पदाधिकारी से जिला के हद में बालू घाटों के सर्वेक्षण कार्य की जानकारी ली। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि Ms Sathi Planners Pvt. Ltd द्वारा जिलान्तर्गत बालू घाटों का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

सर्वेक्षण कार्य हेतु जिला को 28 जोन में विभाजित किया गया, जिसमें 10 जोनस् कमर्शियली भाइबल घाट के रूप में चिन्हित किये गये। चिन्हित बालू घाटों का समन्वय तथा JSAC के Cadastral Map पर प्लॉट कर चयनित एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराया गया।

अपर समाहर्त्ता द्वारा चिन्हित बालू घाटों का भूमि एवं वन भूमि से दूरी संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया। उन्होंने तीन दिनों में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा।

 167 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *