सफलता की राह पर आदित्य ठाकरे का ड्रीम प्रोजेक्ट !

मनपा का पहला सीबीएसई स्कूल ने रचा इतिहास

मुश्ताक खान/मुंबई। महज पौने दो वर्षो में मनपा के सीबीएसई स्कूल के शिक्षक और छात्रों ने एक के बाद एक नेशनल और इंटर नेशनल पोटल (National and Inter National Portal) पर इतिहास रचना शुरू कर दिया है।

वाशीनाका के अजीज बाग स्थित इस एम पी एस स्कूल (MPS School) के छात्रों ने राज्य के पर्यटन, पर्यावरण एवं उप नगर के पालक मंत्री आदित्य ठाकरे के ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream Project) को साकार करना शुरू कर दिया है।

फिलहाल इस स्कूल में 6 स्टैंडर्ड तक शिक्षा दी जा रही है। इसे हर वर्ष बढ़ाने की योजना है। मनपा के इस स्कूल में एडमीशन प्रक्रिय ऑनलाइन रखी गई है। ऑनलाइन (Online) के बाद भी लॉटरी के जरिये भी छात्रों का चयन किया जाता है। कुल मिला कर सिस्टम से ही एडमीशन होता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय नगर सेविका अंजली नाईक के प्रयास से मनपा का सबसे पहला मुंबई पब्लिक स्कूल (एमपीएस) सीबीएसई वार्ड क्रमांक 147 में स्थापित किया गया, वर्षो से यह भूखंड खाली पड़ा था। फिलहाल इस स्कूल में 6 स्टैंडर्ड तक शिक्षा दी जा रही है। इस स्कूल की प्रिंसिपल प्रतिभा महेश ढोले हैं।

हाल ही में उन्हें स्त्री शक्ति 2021- 22 के खिताब से नवाजा गया, इसके अलावा प्रिंसिपल के नाम कई एवार्ड हैं। वहीं इस स्कूल को एक्सीलेंस एवार्ड 2020 -21 से सम्मानित किया था।

इस स्कूल की प्रिंसिपल प्रतिभा ढोले के अलावा शिक्षकों में मनीषा सुपने, निलेश कांबले, श्रृतिका लोहार, सरीता सतपुते, गोरखनाथ पवार और सारंगधर शिंदे हैं, जिनकी बदौलत मनपा के एमपीएस, सीबीएसई स्कूल को नागरिकों का प्रतिशाद मिल रहा है।

बताया जाता है कि 2 जुलाई 2020 को इस स्कूल का उद्घघाटन पालक मंत्री आदित्य ठाकरे ने किया था। इसके बाद लगातार स्थानीय शिवसेना की नगर सेविका अंजली नाईक इसकी देख भाल कर रहीं हैं। चूंकि मनपा का यह पहला सीबीएसई स्कूल (CBSI School) होने के साथ – साथ शिवसेना के पर्याटन, पर्यावरण एवं उप नगर के पालक मंत्री व युवा सेना के अध्य्क्ष आदित्य ठाकरे का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार प्रिंसिपल प्रतिभा ढोले के मार्गदर्शन में एक दर्जन से अधिक एवार्ड इस स्कूल को मिल चुका है। इनमें प्रमुख रूप से वर्ल्ड डिस्कवर रिकार्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बेस्ट प्रिंसिपल एवार्ड भी इसी स्कूल के नाम है।

इतना ही नहीं महज पौने दो वर्षो में यह स्कूल चेंबूर में चर्चाओं का विषय बन गया है। हालांकि एजुकेशन हब के नाम से प्रसिद्ध चेंबूर में मनपा का यह पहला सीबीएसई स्कूल है।

 532 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *