एसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में आधारपुर ने मौरा को 7 विकेट से दी शिकस्त

प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिले (Samastipur district) के मोरवा प्रखंड के ताजपुर थाना के हद में चकपाहर पंचायत के कमतौल गांव में राजेंद्र चौक आनंद स्टेडियम (Rajendra Chowk Anand stediyam)    में चल रहे एसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच में आधारपुर की टीम ने वैशाली मौरा की टीम को 7 विकेट से शिकस्त देकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
मैच में कमेंट्री कर रहे डॉ सुधीर कुमार के द्वारा मैच का आंखों देखा हाल बयां किया जा रहा था। फील्ड एंपायर के दायित्व का निर्वहन राहुल कुमार और जितेंद्र कुमार ने किया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित राजेश उर्फ बमबम ने कहा कि खेल से युवाओं में सामाजिक सद्भावना का विकास होता है।
फाइनल मैच 20 ओवर का खेला गया। जिसमें मौरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 126 रन पर ऑल आउट हो गयी। आधारपुर की टीम को 127 रन का लक्ष्य मिला। आधारपुर की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 14वें ओवर में ही 127 रन बनाकर विजयी ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। एसीसी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में समस्तीपुर एवं वैशाली जिले की सोलह टीमो ने भाग लिया था। मौके पर राजेश कुमार उर्फ बमबम, दीपक कुमार शर्मा, डॉ विनय कुमार, प्रिंस कुमार, अरविंद राय, विजय कुमार, बिक्की यादव, बिन्देश्वर राय उर्फ नेताजी, जितेंद्र कुमार, शिवनाथ राय, परमानंद समेत सैकड़ो स्थानीय ग्रामीणों ने मैच का आनंद लिया। इस टूर्नामेंट का आयोजन नवयुवक संघ के द्वारा किया गया था।

 239 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *