सोनपुर मेला में बिना फूल बगिया के रंग बिरंगी तितलियों की दुनियां आबाद

तितली उड़ी, उड़ जो चली, फूल ने कहा, आ जा मेरे पास

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में अवस्थित हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में बिना फूल बगिया के रंग बिरंगी तितलियों की दुनियां आबाद है। मेले के सभी चौक चौराहों पर कृत्रिम तितलियों की जमकर बिक्री हो रही है। नन्हें बच्चे बच्चियों की मनपसंद खेल की वस्तुओं में यह भी शामिल है।

मेले में लगे कई बाजारों में तितली खिलौनों की बिक्री हो रही है। घरों की दीवारों पर सजाने के लिए भी महिलाएं इन तितलियों की खरीददारी कर रही हैं। घरों के भीतरी दीवारों की सजावट और उसकी खूबसूरती के लिए महिलाएं भी इन्हें खरीद रही हैं।

मेले में तितली खिलौना बिक्री करते कई दुकानदारों ने लघु ध्वनि विस्तारक यंत्रों से अपनी तितली की बिक्री बढ़ाने के लिए सूरज फिल्म की यह मनोरंजक गीत तितली उड़ी उड़ जो चली, फूल ने कहा आजा मेरे पास बजा रखी है, जिससे खासकर बच्चे और महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित करने में यह गीत सफल हो रही है।

इस बार मुरादाबाद के मोहम्मद आसिम की भी तितली खिलौने की दुकान मेले में है। वे रंग बिरंगी तितलियों को बड़ी हिफाजत के साथ बेंच रहे हैं। किसी बच्चे को छूने तक नहीं देते। दूर से देखने की बात कहते हैं। पिछले 15 साल से वे मेले में आ रहे हैं। इसके अतिरिक्त तितलियों की कई अन्य दुकानें भी मेला में शोभा बढ़ा रही है।

इनकी दुकान में विभिन्न नस्ल की तितलियों की आकृति वाले खिलौने बिक रहे हैं। वे बताते हैं कि देश के विभिन्न मेलों में घूम घूम कर वे अपनी दुकान लगाते हैं। आमजन पहले तो गौर से देखते हैं। फोटो भी खींचते हैं। खरीदनेवाले खरीदते भी हैं। वे बताते हैं कि उनकी दुकान में देश और विदेश में पाई जाने वाली विभिन्न तितलियों की प्रतिकृति बिकती है। इन तितली खिलौने को खरीददार घर में सुरक्षित रखते हैं।

मालूम हो कि भारतीय प्राणी विज्ञान सर्वेक्षण के अनुसार भारत में वास्तविक तितलियों की 1,318 प्रजातियां दर्ज की गई हैं। अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईसीयूएन) के अनुसार भारत में तितलियों की 35 प्रजातियां अपने अस्तित्व के लिहाज से गंभीर रूप से संकटग्रस्त हैं।

आईसीयूएन ने भारत की तितलियों की 43 प्रजातियों को संकटग्रस्त और तीन तितली प्रजातियों को न्यूनतम रूप से विचारणीय संकटग्रस्त श्रेणियों में रखा है। ऐसे में उक्त मेला me बिक्री के लिए आए तितली खिलौने मेला दर्शकों को खूब भा रहा है। यहां नील कमल, रेड कमल की भी खूब बिक्री हो रही है।

 124 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *