सरेबाज़ार अपराधी ने महिला को गोली मारकर किया घायल

थानाध्यक्ष के अनुसार घायल इलाजरत महिला खतरे से बाहर
प्रहरी संवाददाता/वैशाली(बिहार)। बीते 18 मार्च की संध्या वैशाली जिले (Vaishali district) के बरांटी ओपी क्षेत्र के फुलहारा बाजार में एक महिला को गोली मारे जाने की घटना ने क्षेत्र में सनसनी पैदा कर दिया है। गोली लगने से घायल महिला को सदर अस्पताल हाजीपुर (Sadar hospital Hajipur) के बाद पटना में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार टीम भी गठित कर मामले को काफी गम्भीरता से लिया जा रहा है। साथ ही नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है।
दर्ज प्राथमिकी में आरोपी जयप्रकाश पास के ही एक ग्राम कंसारा का बताया जा रहा है। बरांटी ओपी प्रभारी प्रभूनाथ यादव ने बताया कि जख्मी महिला 55 वर्षीया जमिना खातून का पटना में इलाज चल रहा है। महिला बिल्कुल ठीक ठाक है। जबकि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय फुलहारा बाजार में 19 मार्च की शाम यह जानकारी लोगों के बीच चर्चा के केंद्र में रही कि पीड़ित जख्मी महिला के इलाज में बेवजह देरी हो रही है। जबकि थानाध्यक्ष बरांटी ओपी यादव ने मामले में जो जानकारी दी उसके अनुसार जख्मी व पीड़िता की चिकित्सकीय देखरेख और इलाज को काफी गम्भीरता के साथ लिया जा रहा है। अब वह बिल्कुल खतरे से बाहर है। फोन पर थानाध्यक्ष यादव ने उक्त बात जो इलाज में कई घंटे बीत जाने की बाद भी गोली नहीं निकली इस प्रकार के अफवाह का स्पष्ट रूप में खंडन किया। कहा कि टीम गठित किया गया है। इलाज भी समुचित हुआ और अब घायल महिला ठीक ठाक है।
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले इसी आरोपी की पीड़ित महिला के घर में घुसने पर स्थानीय रहिवासियों द्वारा पिटाई कर दिया गया था। बाद में प्रतिशोध स्वरूप घटना को अंजाम दिया गया। और 18 मार्च की संध्या आरोपी द्वारा महिला के कमर में सटाकर गोली मारी गई। इलाजरत घायल महिला जमीना ने मीडिया को बताया कि एक बाईक से पहुंचे दो में से एक बदमाश ने उन्हें कमर में गोली मारी। पहले एक बाइक के गुजर जाने और महिला के साईड होने के बाद घटना को अंजाम तब दिया गया जब दूसरे एक बाईक पर सवार दो युवक उसके पास आए। जिसमें से एक की पहचान जयप्रकाश के रूप में की है। आरोपी के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

 313 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *