बोकारो जिले में अबतक कुल 11737 मतदाताओं ने किया मतदान

पोस्टल बैलेट के माध्यम से 1071 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लोकसभा आम चुनाव के तहत आगामी 25 मई को झारखंड के गिरिडीह, धनबाद, रांची तथा जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है। इससे संबंधित बोकारो जिले के मतदान कार्य मे लगे मतदानकर्मियों, पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस जवानों यथा झारखंड शस्त्र पुलिस बल (जेएपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) आदि सुरक्षा बलों ने 21 मई को पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

जानकारी के अनुसार इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर 5 सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है। जिसमें क्रमशः प्रशिक्षण केन्द्र बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-टू सी, प्रशिक्षण केन्द्र बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-टू डी, कैंप टू स्थित श्रम अधीक्षक कार्यालय व् पुलिस केन्द्र, सेक्टर-12 तथा बीएमपी बोकारो में स्थापित किया गया है।

Oplus_131072

जहां मतदान कार्य मे लगे मतदानकर्मियों, पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियो एवं पुलिस के जवानों नें पूर्वाह्न 9.30 बजे से अपराह्न 5 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

बताया जाता है कि पांच स्थापित सुविधा केंद्रों में मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं यथा शेड, शीतल पेय, पंखा, रौशनी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। बोकारो जिले के 5 केंद्रों पर कुल 1071 मतदाताओं ने 21 मई को पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हुए।

जिसमें गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 383 मतदाता, धनबाद संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 657, रांची संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 27 तथा जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 4 मतदाताओं ने मतदान किया। जिला जनसंपर्क कार्यालय के अनुसार बोकारो जिले में अबतक कुल 11737 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया है।

 59 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *