छत्तीसगढ़ से शुरू सांस्कृतिक यात्रा में शामिल यात्रियों का हाजीपुर में भव्य स्वागत

प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। परस्पर प्रेम, भाईचारा और सद्भाव को कायम रखने के मकसद से नौ अप्रैल को छत्तीसगढ़ से शुरू ढाई आखर प्रेम सांस्कृतिक यात्रा 3 मई को वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर पहुंची। जहां यात्रियों का भव्य स्वागत हुआ।

जानकारी के अनुसार हाजीपुर के स्थानीय गांधी चौक (Gandhi Chowk) के समीप स्थित वैशाली डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांस्कृतिक यात्रियों का स्वागत कई मामलों के जानकार सह शिक्षाप्रेमी डॉ ब्रज कुमार पांडेय द्वारा किया गया, जबकि संचालन रंगकर्मी उमेश कुमार निराला ने किया।

मालूम हो कि आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय जन नाट्य संघ (ईप्टा) द्वारा ढाई आखर प्रेम सांस्कृतिक यात्रा की शुरुआत छत्तीसगढ़ से की गई थी। कार्यक्रम की शुरुआत वैशाली महासचिव विजय कुमार गुप्ता ने विषय प्रवेश कराते हुए भाईचारे की भावना विकसित करने की अपील की।

कार्यक्रम (Program) में गीतों की प्रस्तुती भी हुई। गीतों की प्रस्तुती नवल किशोर सुमन और लाल पाठक ने की। जिनके साथ वाद्य यंत्र नाल पर लालबाबू भगत और खंजरी पर रविशंकर कुमार संगत करते दिखे।

इस क्रम में चर्चित रंगकर्मी सुधांशु चक्रवर्ती ने अपनी नाटक सत्ता की प्रस्तुती की गयी। नाटकों के जरिए कलाकारों ने यात्रा के मकसद को दर्शाया। प्रदेश महासचिव तनवीर अख्तर के नेतृत्व में बीस सदस्यीय यात्रियों की टीम ने शांति क्लास प्रदान कर प्रेम की मिशाल पेश की।

कार्यक्रम के समापन के कुछ पहले सांस्कृतिक यात्रियों सह अतिथियों के साथ साथ स्थानीय कलाकारों को भी डॉ ब्रज कुमार पांडे, समाजसेवी अनिल चंद्र कुशवाहा, अमृत गिरी, वरिष्ठ रंगकर्मी अखौरी चंद्रशेखर और शैलेंद्र राकेश ने अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। महासचिव विजय कुमार गुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

 103 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *