मुजफ्फरपुर में साहित्यकारों का भव्य समागम

एस. पी. सक्सेना/मुजफ्फरपुर (बिहार)। देश की राजधानी दिल्ली की अखिल भारतीय स्वयंसेवी संस्था सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट की नवगठित मुजफ्फरपुर इकाई के तत्वावधान में बीते 8 मई को भव्य साहित्यिक समारोह का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन मुजफ्फरपुर के सरैयागंज स्थित नवयुवक समिति भवन में आयोजित किया गया। संचालन मुजफ्फरपुर की युवा कवियित्री सविता राज ने की।

इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊषा किरण, कार्यक्रम अध्यक्ष सुमन मेहरोत्रा, विशिष्ट अतिथि डॉ पुष्पा गुप्ता एवं कार्यक्रम संयोजिका सविता राज के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया। राज ने यहां उपस्थित सभी आमंत्रित कवियों, कवयित्रियों को संबोधित तथा सम्मानित किया।

समागम कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर सहित बिहार के अन्य शहरों से आमंत्रित साहित्यकारों ने काव्य पाठ कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम की संयोजिका एवं संचालिका सविता राज के सफल मंच संचालन ने समारोह को रोचक बना दिया, जिससे एक से बढ़कर एक साहित्यिक वातावरण का निर्माण हुआ। कार्यक्रम का समापन अंजनी कुमार पाठक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ।

ज्ञात हो कि सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट कला, साहित्य, संस्कृति एवं समाज सेवा के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था है जो उपरोक्त गतिविधियों में अपना विशिष्ट पहचान बना चुकी है। यह संस्था दिल्ली एवं देश के अन्य शहरों में विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा साहित्यकारों को मंच प्रदान कर उन्हें सम्मानित कर प्रोत्साहित करती रही है।

इस अवसर पर जिन कवियों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया उनमे डॉ सतीश कुमार साथी, डॉ सुमन मेहरोत्रा, ममता सिंह, सविता राज, डॉ सोनी सुमन, अनुभव राज, ज्योति सिन्हा, प्रमोद नारायण मिश्र, सुमन कुमार मिश्र, डॉ लोकनाथ मिश्र, डॉ नर्मदेश्वर प्रसाद चौधरी, मुन्नी चौधरी, उमेश राज, हरिनारायण गुप्ता, उषा किरण, आदि।

हिमांशु अस्थाना, यशपाल कुमार, विजय शंकर प्रसाद, अंजनी कुमार पाठक, डॉ पुष्पा गुप्ता, मुस्कान केशरी, जगदीश शर्मा, रेखा शर्मा ‘स्नेहा’, सत्येन्द्र कुमार सत्येन, डॉ कुमारी अन्नु, डॉ ब्रजभूषण मिश्र, नीलिमा वर्मा, हेमा सिंह, उदय नारायण, डॉ बी के दयाल, सुधांशु राज, सौरभ प्रभात आदि शामिल हैं। इन कवियों द्वारा प्रस्तुत रचनाएं सराही गई।

 151 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *