एस. पी. सक्सेना/बोकारो। श्रद्धा व् भक्ति के साथ 28 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित दुर्गा मंडप प्रांगण में 67वां श्रीराम चरितमानस नवाहन महायज्ञ प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकालकर यज्ञ का शुभारंभ किया।
जानकारी के अनुसार अयोध्या धाम से पधारे आचार्य पुरेंद्र जी महाराज द्वारा श्रीराम चरित् मानस नवाहन महायज्ञ वेद मंत्रोच्चारण के साथ 28 अप्रैल को प्रातः 8:30 बजे समस्त ग्राम वासियों के साथ दुर्गा स्थान से हर्षोल्लासपूर्वक, गाजे-बाजे एवं जय श्रीराम जयघोष के साथ दामोदर नदी पहुंचा।
यहां स्वस्ति वाचन, जल मात्री, जीव मात्री, स्थल मात्री पूजन के साथ एवं मुख्य अतिथि के तौर पर बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, कुंवारी कन्याओं एवं सौभाग्यवती नारियों के साथ भगवान श्रीराम के नारे के साथ जल भरकर पुनः दुर्गा मंडप पहुंचा। इसके पश्चात कलश पूजन सप्तघत मातृका, षोडश मात्रिका, नवागृह क्षेत्रपाल चतुष्ठी योगिनी वास्तुवेदी एवं सर्वत्रोभद्र मंडल का पूजन विधिवत प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर अवध धाम से पधारे मधुरेश जी महाराज के द्वारा श्रीराम चरित्र मानस का पाठ भी प्रारंभ किया गया। पुरोहित कपिलदेव पांडेय के नेतृत्व में क्षेत्र के समस्त पदाधिकारी गण यहां मौजूद थे।
इस मौके पर श्रीराम चरित्र मानस यज्ञ समिति के अध्यक्ष जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन, खान प्रबंधक बाल गोविंद नायक, सचिव बसंत ओझा, कोषाध्यक्ष योगेंद्र सोनार, नेमचंद मंडल, नंदकिशोर पंडित, अनिल शर्मा, रामदास केवट, लखन चौहान, मदनलाल वैद्य, धीरज बरनवाल, कली हाड़ी, लटन हाड़ी, अशोक घांसी सहित सैकड़ों श्रद्धालू मौजूद थे।
73 total views, 2 views today