हरिहर क्षेत्र मेला मद्य निषेध प्रदर्शनी में नशा मुक्त बिहार का संकल्प

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला की मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग छपरा की प्रदर्शनी में नशा मुक्त बिहार का संकल्प व्यक्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार हरिहर क्षेत्र मेला में स्थित प्रदर्शनी मंडप के भीतर पोस्टरों में स्पष्ट किया गया है कि महात्मा गांधी ने भी हमेशा शराब का विरोध किया है। एक पोस्टर में बिहार की बच्चियों को यह कहते हुए दिखाया गया है कि बिहार की बेटियां करे पुकार, शराब मुक्त हो अपना बिहार।

बताया जाता है कि उक्त प्रदर्शनी के भीतर प्रदर्शित पोस्टरों में यह जानकारी दी गई है कि शराब का सेवन आपके रक्त में चीनी के स्तर को कम करता है जिससे आपको दौरे पड़ सकते हैं। रक्त में शराब की मात्रा शरीर को ठीक से काम करने से रोक सकती है।

इसलिए शराब की लत का परित्याग करें। एक अन्य पोस्टर में श्लोगन है कि शराब की लत को बढ़ावा, अपनी मौत को बुलावा। ज्ञात हो कि, बिहार में शराब का व्यापार, बिक्री एवं सेवन अवैध है।

नीरा स्वादिष्ट है पुलिस का भय नहीं है

प्रदर्शनी में लगे पोस्टरों में विभाग द्वारा नीरा उत्पादन एवं बिक्री का चित्रण किया गया है। जिसमें नीरा प्लांट, नीरा बिक्री केंद्र के चित्र को दिखाया गया है। नीरा के बिक्री और उसके पीने के समर्थन में चार व्यक्तियों से नीरा के पक्ष में कहलवाया गया है कि कम पैसा लगता है।

पुलिस का भय भी नहीं है। सबसे बड़ी बात यह कही गई है कि नीरा स्वादिष्ट है। प्रदर्शनी के कई पोस्टरों में मद्य निषेध टीम द्वारा ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीने वालो की जांच की जा रही है। उक्त दृश्य को दिखाया गया है। इसके अतिरिक्त मद्य निषेध टीम द्वारा घर में शराब बरामदगी का चित्र भी दिखाया गया है।

प्रदर्शनी में मद्य निषेध टीम द्वारा कार, मोटरसाइकिल जांच करते पोस्टर भी प्रदर्शित है। उत्पाद थाना छपरा का चित्र भी हैं। स्कैनिंग मशीन से गाड़ी में शराब जांच करते हुए मद्य निषेध टीम को दिखाया गया है। ड्रोन द्वारा पता लगाए गए देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करते हुए टीम को दिखाया गया है।

 83 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *