सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में नोवामुंडी प्रखंड के गुवा के डीवीसी कॉलोनी में 16 अक्टूबर को दो हाथी देखे जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया।
जानकारी के अनुसार 16 अक्टूबर के अहले सुबह लगभग चार बजे दोनों जंगली हांथी स्थानीय डीवीसी कॉलोनी में रहने वाले रहिवासी धरणीधर त्रिपाठी के बगान में घुसकर बागन में लगाए गए केले के पेड़ को चट कर ध्वस्त कर दिया।
घर वालों ने आवाज सुनकर जागे और हंथियों को भगाने के लिए मशाल जलाकर एवं पटाखा फोड़कर दोनों हाथी को भगाया। हांथी वहां से भाग कर डीवीसी कॉलोनी के बगल सेल के बनाया गया चेक डैम में लगभग आधे घंटे तक पानी के साथ जमकर खेलते रहे। उसके बाद दोनों हाथी जंगल के रास्ते छोटानागरा की ओर चले गए।
बताया जाता हैं कि जंगली हंथियों के रिहायशी इलाके में आने की सूचना गुवा वन विभाग को दी गई। वन विभाग के टीम ने डीवीसी कॉलोनी पहुंचकर जंगल से भटके हाथियों की जांच की। कहा कि हाथी दिखने पर उसके सामने न जाए।
मसाला या पटाखे फोड़ कर हाथी को भगाया जा सकता है। साथ ही हांथी दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें। हाथियों के आने से डीवीसी कॉलोनी में रहने वाले ग्रामीणों में भय का माहौल बना है।
214 total views, 2 views today