बाल श्रम करवाते पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई-हिमांशु

बाल श्रम को रोकने के लिए धावा दल गठन का निर्देश

अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। बिहार बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने 28 मार्च को वैशाली जिले के श्रम अधीक्षक, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को बाल श्रम पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। साथ हीं उन्होंने बाल श्रम करवाने पर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए आयोग अध्यक्ष हिमांशु ने कहा है कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों एवं 14 से 18 वर्ष तक उम्र वाले किशोरों से खतरनाक नियोजनों में कार्य कराना दंडनीय अपराध है। उन्होंने कहा कि कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हो, बाल श्रम करवाते पकड़े गए

तो उन पर निश्चित रुप से कारवाई होगी।उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी कर्मचारी- पदाधिकारी अगर बाल श्रमिकों से सेवा लेते पकड़े गए तो उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई के साथ- साथ विभागीय कार्रवाई भी होगी।

हिमांशु वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर परिसदन में बाल श्रम उन्मूलन विमुक्त एवं पुनर्वास विषय पर आयोजित समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुए उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने बाल श्रमिकों एवं खतरनाक नियोजन में लगे बाल श्रमिकों का सर्वेक्षण तीन माह के अंदर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बाल श्रम सभ्य समाज का कलंक हैं, जो मुख्यत: गरीबी, आर्थिक स्तर पर पिछड़ जाने एवं अशिक्षा का परिणाम है।

उन्होंने कहा कि नागरिकों को शिक्षा उनका मौलिक अधिकार है। विमुक्त बाल श्रमिक के परिवारों को उन्होंने इंदिरा आवास, राशन कार्ड एवं भूमि आवंटन लाभ अविलंब दिलवाने, विमुक्त बच्चे को विद्यालय ले जाकर शिक्षा से जोड़ने, आदि।

विमुक्त बाल श्रमिक के माता-पिता को मनरेगा योजना एवं श्रम संसाधन विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ दिलाने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि जबतक यह सब नही होगा तब- तक बाल श्रम पर रोक नहीं लगाया जा सकता है।

उन्होंने बाल श्रम रोकने के लिए धावा दल का गठन कर लगातार अभियान चलाने एवं बाल श्रम रोकने के लिए जिला, प्रखंड, पंचायत, गांव में जनप्रतिनिधियों को सामाजिक कार्यकर्ता के साथ रैली, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, सेमिनार कार्यशाला कर जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया।

बैठक में बाल श्रमिक आयोग के सदस्य शाहीद जमाल, श्रम अधीक्षक वैशाली सुजीत कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पटेढ़ी बेलसर नीतीश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गोरौल अंकित कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी महुआ गौतम प्रभात, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जंदाहा राजीव कुमार रंजन, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आदि

भगवानपुर रामलगन पासवान, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बिदुपुर नीलम कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी महनार मीना कुमारी, एमजीएनएफ अमन आनंद, डीएसएम अमित नाथ, जिला कौशल प्रबंधन अधिकारी कुमार अभिषेक, डीजेई प्रवेश प्रभाकर, आदि।

जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी सदस्य सुरेंद्र कुमार सिंह, अभय कुमार राजवती सेवा संस्थान हाजीपुर, प्रशांत कुमार एडीसीपी वैशाली, अशोक कुमार झा अध्यक्ष नव राष्ट्र निर्माण संस्थान उपस्थित थे।

 152 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *