भव्या महिला मंडल द्वारा कायाकल्प स्कूली बच्चो के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। अर्पिता महिला मंडल रांची के तत्वावधान में भव्या महिला समिति ढोरी की अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल के नेतृत्व में 23 फरवरी को कायाकल्प पब्लिक स्कूल मकोली के बच्चों को रिपोर्ट कार्ड, स्कूल बैग, वाटर बोतल, टिफिन बाक्स, मिठाई पैक आदि का वितरण किया गया।

इस अवसर पर बच्चों ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। मौके पर भव्या महिला समिति अध्यक्षा अग्रवाल ने विडियो काल पर बच्चों को उपर की कक्षा में पूरी लगन से पढने की सलाह देते हुए उनके सर्वांगीण विकास तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बच्चों के परिजन भी वहाँ मौजूद थे, जो बच्चों की प्रगति देख काफी खुश दिखे।

इस अवसर पर भव्या महिला समिति की सदस्य पूनम झा, श्वेता रानी, रूनू मजूमदार और नीलम सिंह ने बच्चों को रिपोर्ट कार्ड और उपहार वितरित किया। कार्यक्रम के आयोजन में शैलेश कुमार, योगेश श्रीवास्तव, पंकज कुमार, जसबीर, राजेन्द्र नोनिया, राम रतन लाल आदि ने अहम योगदान दिया।

 115 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *