हाई टेंशन बिजली तार के चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के हद में महुआटांड़ स्थित बड़कीपुनु पंचायत में हाई टेंशन 11 हजार बोल्ट बिजली की तार के चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी ह।

जानकारी के अनुसार बीते 5 मई को 11 वोल्ट के झूलते तार के चपेट में आने से बड़की पुन्नू निवासी लुंद्र प्रजापति के पुत्र की दर्दनाक मौत हो गयी। रहिवासियों के अनुसार बडकी पुन्नू बड़ा तालाब के पूर्व दिशा की ओर खेत के रास्ते से बच्चों को स्कूल से घर आने जाने में सुविधा होती है।

उक्त स्थान पर 11 वोल्ट हाई टेंशन बिजली का तार (High tension power cord) जमीन से काफी नीचे लंबे अरसे से लटका हुआ है। जिसकी चपेट में आने से उक्त बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया एवं परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है।

 533 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *