खबर का असर : मंदिर एवं उत्क्रमित विद्यालय हुआ कब्जा मुक्त

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। मिडिया (Media) में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आयी और प्रशासकीय पहल पर मंदिर एवं उत्क्रमित विद्यालय को कब्जा मुक्त कराया जा सका। अंचल कर्मचारियों ने दोनों जगहों का ताला खुलवाया।

ज्ञात हो कि, बीते 25 मार्च को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित सैकड़ों वर्ष पुरानी मंदिर एवं उत्क्रमित विद्यालय में विगत कुछ दिनों से पडोस के ही एक व्यक्ति ने दावा किया कि यह सब कुछ उसका है। उसकी अनुमति के बिना कोई कार्य नहीं होगा। इस बात को लेकर विवाद था।

इसे लेकर स्थानीय सैकड़ो रहिवासी महिला, पुरुष इकट्ठे हो गए और प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाते हुए कहा कि हमें मंदिर में आने जाने से रोका जाता है। घटना की सूचना रहीवासियों ने प्रखंड कार्यालय के अधिकारी एवं थाना प्रभारी को दिया। सभी घटनास्थल पर पहुंचे।

इस संबंध मे सीओ संदीप अनुराग टोपनो (CO Sandeep Anurag Topno) ने कहा कि मन्दिर एवं विद्यालय में किसी का एकाधिकार नहीं होता। अगले दिन 26 मार्च को अंचल कार्यालय से अंचल अमीन शिवाजी सिल्वेस्टर मुर्मू एवं कैलाश यादव उक्त स्थल पर पहुंचे और कब्जा मुक्त कराया।

साथ हीं विद्यालय को आजीविका महिला संकुल संगठन के सुपुर्द कर दिया। मौके पर समाज सेवी प्रदीप रवानी, प्रभु स्वर्णकार, रिंकू कानु, उमेश ठाकुर, सपना कुमारी, मोहित कानु, ललिता देवी, कारू ठाकुर सहित सैकड़ो रहिवासी मौजूद थे।

 659 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *