सीएनटी एक्ट से चंद्रवंशी समाज को मुक्त करे सरकार-सुदेश

समाज के लोग एकजुट रहे तभी संगठन मजबूत होगा-जगरनाथ राम

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 6 मार्च को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में आर एन रेसीडेंसी बैंक्वेट हॉल फुसरो (RN Residency Banquet Hall Phusro) में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगरनाथ राम ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री सुदेश कुमार चंद्रवंशी मौजूद थे।

मौके पर महाराज जरासंध के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे झारखंड में पंचायत से प्रदेश स्तर तक चंद्रवंशी समाज के लोगों को महासभा के साथ जोड़ा जाएगा। हमारे पदाधिकारी एवं सदस्य समाज के प्रत्येक लोगों से संपर्क करेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय सम्मेलन झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित किया जाएगा। जहाँ एक मांग पत्र मुख्यमंत्री और राज्यपाल को दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सीएनटी एक्ट से सरकार हमलोग को बाहर करे। ताकि समाज के लोग जरूरत पड़ने पर जमीन बेच सके।

प्रदेश अध्यक्ष जगरनाथ राम ने कहा कि राज्य के प्रत्येक प्रखंड में जाकर सदस्यता के माध्यम से चंद्रवंशी समाज के लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज के लोग एकजुट रहे तभी संगठन मजबूत होगा। कोरोना के कारण राज्य के हर जगह दौरा नही कर सके है।

युवाओं को ज्यादा असरदार ढंग से वे जोड़ने का काम करेंगे। कार्यक्रम को राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र राम, जिलाध्यक्ष जमशेदपुर जितेंद्र सिंह, बोकारो जिलाध्यक्ष बबलू चंद्रवंशी, गिरिडीह जिलाध्यक्ष दुर्गा राम चंद्रवंशी, हजारीबाग जिलाध्यक्ष अजीत कुमार चंद्रवंशी, जिला प्रभारी नीलम चंद्रवंशी सहित दिलीप कुमार, कालीचरण रवानी, प्रदीप रवानी, मदन वर्मा आदि ने संबोधित किया। संचालन वार्ड पार्षद भरत वर्मा ने किया।

मौके पर कुंज बिहारी प्रसाद, ओम प्रकाश सिंह, संजय रवानी, गौतम चंद्रवंशी, हीरामनी राम, लक्ष्मण प्रसाद, सुदेश रवानी, संतोष रवानी, अनिल रवानी, श्यामल चंद्रवंशी, मनोज कुमार, विनय कुमार, गोविंद राम, किशुन रवानी, रामनाथ राम, छोटु रवानी, राकेश कुमार, प्रदीप रवानी, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, मुकेश, रवि आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 649 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *