सरकारी लूट का पर्याय बना हर घर नल जल योजना

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) का ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream Project) हर घर नल, घर-घर जल योजना गांव देहात में जनप्रतिनिधियों और सरकारी कर्मचारियों की लूट से बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

बानगी के तौर पर वैशाली जिला (Vaishali district के हद में लालगंज प्रखंड के शितल भकुरहर ग्राम पंचायत में भ्रमण के दौरान देखने को मिला कि पंचायत के मणि भकुरहर के वार्ड क्रमांक 11 में जल नल योजना का एक वर्ष पहले वार्ड सदस्य ने योजना की राशि निकाल ली।

अभी तक इस वार्ड में न पाइप बिछा न नल लगा। यहां के रहिवासी जल का इंतजार कर रहे हैं। शितल भकुरहर के वार्ड क्रमांक 9 में नलजल योजना 6 माह से पंप का मोटर जलने से बंद पड़ा है। वार्ड क्रमांक 1 और 3 में नल जल का भी कम ठप्प पड़ा है।

पंचायत में कहीं पाइप लगा है, तो कहीं नल में टोटी नही है। जो स्थिति है उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि सरकार का करोड़ो रूपये का जलनल योजना सिर्फ इस पंचायत में पानी में चला गया।

पंचायत में नलजल योजना की दुर्दशा के सम्बंध में पंचायत की नव निर्वाचित मुखिया अलका देवी ने बताया कि जो वार्ड सदस्य चुनाव हार गये, वे लोग पंप का स्टार्टर अपने पास रखे हुए है।

जिस वजह से कुछ पंप बन्द है। पंचायत के सभी कर्मचारी फरार है। जिस वजह से नल जल योजना का ये हाल है। मुखिया ने आगे बताया कि इस सम्बंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचना दी गई है। समाधान का प्रयास हो रहा है।

 645 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *