लावारिस हालत में पंचायत का वाटर टैंकर, जरूरतमंद बेहाल

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में चलकरी उत्तरी पंचायत के अधीनस्थ संचालित दो वाटर टैंकर (Water tenkar) वर्तमान में लावारिश हालत में पड़ा हुआ देखा जा रहा है। बावजूद इसके पंचायत के दर्जनों जरूरतमंद रहिवासी घरेलू आवश्यक कार्य के लिए बेहाल हो रहे हैं।
पूर्व पंचायत समिति सदस्य अकलेश्वर ठाकुर (Ankleshwar thakur) ने 20 फरवरी को जगत प्रहरी से एक भेंट में बताया कि उनके कार्यकाल समाप्त होने पर नव-निर्वाचित पंसस शंकर सिंह के जिम्मे दोनो टैंकरों को सौंप दिया था। शंकर सिंह ने भी पूछे जाने पर पंचायत के लोगों द्वारा इसका उपयोग किये जाने की बात कहा है। उन्होंने टैंकर खराब या लीकेज होने पर मरम्मति कराये जाने की भी बात कही। वर्तमान में दो स्थलों पर टैंकरों के लावारिस पड़े होने के कारणों को कोई नही बता पा रहे हैं। स्थानीय रहिवासी अरुण गिरी सहित कई निवर्तमान वार्ड-सदस्य एवं पंसस सही तौर पर बताने के बजाय एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इधर पंचायत के कार्यकाल पूर्ण होने पर पंचायत सचिव भरतलाल प्रसाद ने भी निवर्तमान पंसस से दोनों वाटर टैंकरों को जमा लेने के सम्बंध में चुप्पी साधे हुए है।

 215 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *