अभिनव फाउंडेशन ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन                            प्रहरी संवाददाता/मुजफ्फरपुर(बिहार)(Bihar)। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्मस (एडीआर) बिहार इलेक्शन वॉच, अभिवंचित, सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट , अभिनव फाउंडेशन की ओर से 28 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर जिला के हद में रम्भा चौक कन्हौली विष्णुदत्त मे मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया।

अच्छे को चुनें सच्चे को चुनें” के गगनभेदी नारों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान हेतु सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार अनल के नेतृत्व में बच्चों एवं युवाओं के द्वारा रम्भा चौक से पदयात्रा निकाला गया। जो यादव टोला, मोहन सहनी टोला, हरखू चौधरी टोला, महादलित टोला होते हुए अभिनव निःशुल्क शिक्षा केन्द्र पर आकर गोष्ठी में तब्दील हो गया। गोष्ठी की अध्यक्षता क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक सीताराम राय ने की तथा मंच संचालन चर्चित समाजसेवी संजीत किशोर ने की। मौके पर कलाकार सुनील कुमार ने जागरूकता गीत गा कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया। अन्य वक्ताओं में सामाजिक कार्यकर्ता आयुषी राज, मोहिता रंजन, रवि रंजन, अबु जफर, सुनील कुमार पिंटू ने रहिवासियों से किसी के बहकावे में न आते हुए लोगों से अच्छे उम्मीदवार को चुनने की अपील की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र कुमार सत्येन ने चुनाव में बढ़ते धनबल और बाहुबल के प्रभाव को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे अच्छे उम्मीदवार को मौका नही मिल पाता है। जो लोकतंत्र के लिए घातक है। मुख्य वक्ता एडीआर एवं बिहार इलेक्शन वॉच के स्टेट हेड सह वरिष्ठ पत्रकार राजीव कुमार ने कहा कि मतदाता को जागरुक होना है। जाति बंधन से मुक्त होकर किसी भी प्रलोभन में न फंसते हुए अच्छे उम्मीदवार को जीता कर सदन में भेजने की जरूरत है। एडीआर के आंकड़ो के अनुसार आपराधिक चरित्र के उम्मीदवारों की दिन ब दिन बढ़ोतरी हो रही है। जो किसी भी रूप में सही नही है। अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अच्छे उम्मीदवारों को जीता कर भेजें। अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अनिल कुमार अनल ने कहा कि आप लोग इस कार्यक्रम में आये और कार्यक्रम को सफल बनाये इसके लिये सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट एवं अभिनव फाउंडेशन की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद। कार्यक्रम में शामिल होने वालों में मनीष कुमार, कुंदन कुमार, जिमी साहनी, जयकिशोर सुमन, सुनील कुमार, अरुण यादव, राजदेव राय, भुवनेश्वर प्रसाद यादव, जनक साहनी, मो.अकील आदि लोग प्रमुख थे।              प्रहरी संवाददाता/

 350 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *