रोजगार और भत्ता नहीं मिलने पर होगा आंदोलन- भाकपा माले

प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में भाकपा माले का साड़म स्थित पार्टी कार्यालय में 6 सितंबर को कॉमरेड सामू दास मुंडा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में पार्टी का नारा रोजगार दो और नही तो भत्ता दो अभियान के संबंध में चर्चा किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जीडीपी का दर 23 प्रतिशत नीचे आ चुका है। यह देश के लिए दुर्भाग्य है और सरकार श्रम कानूनों को खत्म कर मजदूर वर्ग पर हमला कर रही है। आने वाले 13 सितंबर को साड़म स्थित पार्टी कार्यालय में प्रखंड कमेटी की बैठक रखी गई है, जिसमें जिला सचिव उपस्थित रहेंगे। आहत बैठक में इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया जाएगा।

माले नेत्री शोभा देवी ने कहा कि देश के बड़े-बड़े कारोबारी खजाना खाली कर भाग चुके हैं। माइक्रो फाइनेंस कंपनियां लॉकडाउन में गरीबों से जबरन कर्ज़ वसूली का काम कर रही है। इस मौके पर चोवालाल प्रजापति, मोहन प्रसाद ठाकुर, अब्दुल सत्तार, प्रभावती देवी, सुनीता देवी, तारा देवी, पुतुल देवी आदि भाकपा माले कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

 310 total views,  2 views today

You May Also Like