सीएम ने अपग्रेडेड स्कूल का वीडियो कांफ्रेसिंग से किया उदघाटन

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 24 अगस्त को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मुज़फ्फरपुर जिला के हद में मरवन प्रखंड के रूपवारा पंचायत में कक्षा नवम का डिजिटल क्लास का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे।

मुज़फ़्फ़रपुर (Muzaffarpur) जिले के मरवन प्रखंड के रूपवरा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्यमिक विद्यालय रसूलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कक्षा नवम के स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पंचायत के मुखिय मुकुंद कुमार, सरपंच देव नारायन ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष अजय ठाकुर, विद्यालय प्रधानाध्यापक गुनाकर पांडेय समेत पंचायत के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

वहीं इस मौके पर रुपवारा पंचायत के मुखिया मुकुंद कुमार ने कहा कि पंचायत के छात्रों को पढने के लिए घर से दूर जाना पड़ता था। स्मार्ट क्लास बन जाने से यहां के छात्रों को अब पढ़ना आसान हो जाएगा।

 273 total views,  2 views today

You May Also Like