डॉ.ज्योत्स्ना अनिल जाधव की महारैली में उमड़ा जन सैलाब!
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कुर्ला विधानसभा क्षेत्र की निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. ज्योत्स्ना भानुदास (अनिल) जाधव को बहुमत से जिताने का फरमान भारतीय स्वराज्य पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष विरेन्द्र रामलाल शर्मा और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने किया है। डॉ. ज्योत्स्ना का चुनाव चिन्ह बैट (क्रिकेट का बल्ला) है। उनका मुकाबला सीएम शिंदे गुट के पूर्व विधायक मंगेश कुडालकर और यूबिटी की प्रवीणा मोरजकर से है। कुल मिलाकर इस विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। बावजूद इसके इन दोनों संस्थाओं ने अपना समर्थन डॉ.ज्योत्स्ना जाधव को दिया है।
माना जाता है कि कुर्ला विधानसभा में स्थित कुरैश नगर, कसाईवाडा, ताकियावाड, एल आई जी, एम आई जी, चुनाभट्टी के मतदाताओं ने जिसे वोट दिया उसी के सर पर जीत का सेहरा बंध जाता है। यानि इस विधानसभा में मुस्लिम ही निर्णायक की भूमिका में हैं, जैसा कि लोकसभा चुनाव में देखा जा चूका है।
गौरतलब है कि रविवार को डॉ. ज्योत्स्ना अनिल जाधव की महारैली को देख विपक्षी खेमे में सन्नाटा पसरा है। वहीँ अपने फरमान के बाद भारतीय स्वराज्य पार्टी के विरेन्द्र रामलाल शर्मा की टीम के अलावा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अधिकारी व सदस्यों का काफिला मौजूद था। इसके साथ ही हर धर्म, हर मजहब और समाज के लोगों का हुजूम भी इस रैली में देखा गया। सर्वधर्म की इस रैली में तिलक नगर, ठक्कर बाप्पा कॉलोनी, वत्सलाताई नगर, नेहरूनगर के हिन्दू, मुस्लिम, सीख, इसाई और मौजूदा विधायक से दुखी लोगों का कारवां भी इस रैली में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कुर्ला विधानसभा से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरीं डॉ. ज्योत्स्ना भानुदास (अनिल) जाधव को चौतरफा प्रतिसाद मील रहा है। इसकी कई वजह बताई जा रही है। इनमें सामाजिक कार्यों के अलावा उन्होंने आम व खास लोगों के स्वास्थ्य पर अधिक जोर दिया, डॉ. ज्योत्स्ना ने जरुरतमंदों को मुफ्त दवाइयां और समय – समय पर अन्य सुविधाएं भी मुहैया करातीं रहीं हैं। बहरहाल जनता की शिफारिश पर उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ने का फैसला किया और अब चुनावी मैदान में हैं। कुर्ला विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. ज्योत्स्ना (अनिल) जाधव को कुर्ला की जनता का प्यार और आशीर्वाद दोनों ही मिल रहा है, जोकि जीत के संकेत हैं। डॉ. ज्योत्स्ना का चुनाव चिन्ह बैट है।
Tegs: #Muslim-voters-in-decisive-role-in-kurla-assembly
16 total views, 16 views today