राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के समीप मुख्य सड़क के नीचे 16 नवंबर की संध्या अचानक पानी का पाइप फट गया। जिससे डीवीसी कॉलोनियों में पेय जलापूर्ति बाधित हो गई है।
जानकारी के अनुसार पेयजलापूर्ति पाइप के फटने से क्षतिग्रस्त हुए पाइप की मरम्मती कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है जो देर रात्रि तक जारी है। साथ ही पानी बर्बाद न हो इस लिए प्लांट के अन्दर से क्षतिग्रस्त पाइप से होने वाले पानी का सप्लाई बंद कर दिया गया है।
डीवीसी बोकारो थर्मल के असैनिक विभाग के अधीक्षण अभियंता राहुल उरांव ने बताया कि मुख्य सड़क के काफी नीचे पानी का क्षतिग्रस्त पाइप होने के कारण मरम्मती कार्य में देरी हो रही है। कहा कि मरम्मती कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। उन्होंने देर रात्रि तक मरम्मत कार्य पूरा होने की बात कही।
इधर पाइप क्षतिग्रस्त होने से डीवीसी बोकारो थर्मल के जीएमटी कॉलोनी, एफएम कॉलोनी, केंद्रीय मार्केट कॉलोनी सहित कई कॉलोनियों में पेय जलापूर्ति बाधित हो गई है, जिन्हें टैंकर के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है।
29 total views, 29 views today