दर्जनाधिक झूले भी कर रहे प्रशासनिक स्वीकृति का इंतजार
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में
विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला में इस बार पर्यटको को मेला प्रांगण में ही चार धाम यात्रा का सुख मिलेगा। देवी – देवताओं के भी दर्शन होंगे। पहाड़ भी होगा, जंगल भी होंगे। प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा।
जानकारी के अनुसार मेला क्षेत्र के विभिन्न भागों में चार धाम यात्रा दर्शन के लिए बड़े – बड़े मंडपों व पहाड़ों की प्रतिकृति बन चुकी है।एक ही मंडप में एक ही शुल्क पर मेलार्थी चार धामों के दर्शन का लुत्फ उठा सकेंगे। यहां घूमने वाले पर्यटको को आध्यात्मिक व मानसिक सुख की प्राप्ति हो सकेगी। मेला में निर्मित हो रहे चार धाम मंदिरों, मठों की प्रतिकृति को देख अभी से ही मेला दर्शक आकर्षित हो रहे हैं। ग्रामीण महिलाओं के लिए तो चार धाम दर्शन यात्रा सुखद अनुभूति करा रही है।
पर अभी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं मिली है। इसके भी कई कारण है। कहीं तकनीकी व्यवधान है तो कहीं आधी अधूरी तैयारी। कहीं प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलने का दंश।
गौर करे तो इस बार मेले के नखास एरिया में एक, गाय बाजार में दो एवं चिड़िया बाजार में माता वैष्णो देवी का मेलार्थी श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।
दर्जनाधिक झूले कर रहे लाईसेंस मिलने का इंतजार
सोनपुर मेले के चिड़िया बाजार एवं लकड़ी बाजार रोड में अलग-अलग तरह के लगभग दो दर्जन झूले चालू होने का इंतजार कर रहे हैं। जिसमें टावर झूला, ब्रेक डांस झूला, नाव झूला और आसमानी झूला शामिल है। नखास के आर्ट एंड क्रॉफ्ट एवं गाय बाजार में छोटे – छोटे बच्चों के लिए अनेक झूले मनोरंजन का साधन बने हुए हैं। इनके लिए कोई लाइसेंस की जरूरत नहीं है। बच्चे खूब इन झूलों का आनंद उठा रहे हैं।
36 total views, 36 views today