करगली बाजार गुरुद्वारा में मनाया गया गुरु नानक देव की 555वीं जयंती

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सिक्खों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव की 555वीं जयंती पर बोकारो जिला के हद में फुसरो नप क्षेत्र के करगली बाजार स्थित गुरुद्वारा में 15 नवंबर को प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया।

प्रकाश पर्व के अवसर पर ग्रंथी करगली बाजार के बाबा त्रिसेन सिंह, कथारा के महेंद्र सिंह, गोमिया के लाल सिंह तथा जवाहर नगर के सरदुल सिंह के साथ श्रद्धालुओं ने शबद पाठ, कीर्तन, भजन के माध्यम से गुरु नानक देव की महिमा का बखान किया। कई जनप्रतिनिधि व श्रद्धालुओं ने दरबार मे पहुंचकर मत्था टेका। भजन कीर्तन समाप्ति के पश्चात गुरूद्वारा में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद आदि वितरण किया गया।

इस अवसर पर करगली बाजार गुरुद्वारा कमिटी के अध्यक्ष लाल सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव समतामूलक समाज के हितैषी थे। उन्होंने कहा कि गुरु ने ऊंच-नीच, जाति-पाति व भेदभाव का विरोध किया था। तमाम जनों को आपसी प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया है। बताया कि गुरु नानक देव का जन्म 15 अप्रैल 1469 में गांव तलवंडी में हुआ था। कार्तिक पूर्णिमा को गुरुनानक देव का जन्म होने के कारण ही सिख धर्म को मानने वाले इस दिन को प्रकाश उत्सव या गुरु पर्व के रूप में मनाते हैं।

मौके पर देवेंदर सिंह, जोगा सिंह, लैना सिंह, लवप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, बबली सिंह, जगतार सिंह, गुरुपाल सिंह, शमशेर सिंह, सिमरन कौर, चरणजीत कौर, परसेन कौर आदि श्रद्धालूगण उपस्थित थे।

 28 total views,  28 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *