प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर के लोक सेवा आश्रम परिसर में बजरंग बली का भव्य मंदिर बनाने को लेकर कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर 15 नवंबर को भूमि-पूजन किया गया।
लोक सेवा आश्रम के संत विष्णुदास उदासीन मौनी बाबा के संरक्षण में हरिहरनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ सबलपुर बभनटोली रहिवासी धर्मानुरागी यजमान अनील कुमार सिंह गौतम के हाथों पूजा सम्पन्न कराया। मौके पर पुजारी अनिल झा, विश्वनाथ सिंह अधिवक्ता,अभय कुमार सिंह अधिवक्ता, हरिमोहन यादव, मनीष कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
वहीं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने लोकसेवा आश्रम परिसर स्थित भगवान सूर्य एवं शनि देव का दर्शन- पूजन किया। भक्तों ने इस मंदिर में स्थापित भगवान श्रीहरि विष्णु, देवी पार्वती की भी आराधना की और शिव लिंग पर जल अर्पण किए।
31 total views, 31 views today