एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी पथ पर मकोली मोड़ के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में 13 नवंबर को मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के दयानंद सभागार परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बेरमो के अंचल अधिकारी संजीत कुमार सिंह ने कक्षा नवम, दशम, एकादश और द्वादश के छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया। उन्होंने स्कूली बच्चों को चुनाव प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। साथ हीं बच्चों के बीच मतदाता मार्गदर्शिका एवं शपथ पत्र का भी वितरण किया।
ज्ञात हो कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र में आगामी 20 नवंबर को चुनाव प्रक्रिया पूरी होनी है। इसके तहत अंचल अधिकारी ने छात्रों से आग्रह किया कि जिनके भी नाम इस वर्ष मतदाता सूची में जोड़ा गया है वे स्वयं वोट डालें एवं अपने आसपास के वयस्क रहिवासियों को भी इसके महत्व को बतलाते हुए वोट डालने का आग्रह करें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने छात्रों को मतदान के महत्व को समझाते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था को कायम रखने का मतदान को ही एकमात्र जरिया बताया। उन्होंने यह भी बताया कि आप मतदान करके ही देश के विकास का हिस्सा बन सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षको, अंचल के अधिकारी एवं कर्मचारियों को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनू कांत वर्मा, विनोद कुमार, उमेश कुमार, सनोज कुमार, मुकेश कुमार, पीके सहाय, गोपाल शुक्ला, अनिल कुमार, साधु चरण शुक्ला आदि का सराहनीय योगदान रहा।
56 total views, 56 views today