गोमियां से राजग गठबंधन उम्मीदवार की होगी जीत-डॉ सुरेंद्र राज

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। एनडीए समर्थित भाजपा तथा आजसू कार्यकर्ताओं की एक बैठक 13 नवंबर की देर संध्या बोकारो जिला के हद में बैंक मोड़ गोमियां स्थित मां गायत्री गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य डॉक्टर सुरेंद्र राज ने की।

बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज ने कहा कि वर्तमान झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है। सत्ता के गलियारे में लोहा, कोयला, बालू तथा पत्थर माफिया हावी रहे हैं।

इसके कारण राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जिससे राज्य की जनता बेहाल है। उन्होंने कहा कि आज लूट, भ्रष्टाचार, चोरी, हत्या, अतिक्रमण प्रतिदिन देखने सुनने को मिल रहा है। राज्य में महिलाएं असुरक्षित है। उन्होंने कहा कि सरकार की मईयां योजना महज दिखावा भर है, जबकि 7 माह से वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन के लिए बुजुर्ग दर-दर को भटक रहे हैं।

ऐसे में झारखंड की जनता ने विकल्प तलाश लिया है। अगली सरकार झारखंड में राजग गठबंधन की बनेगी, जिसमें गोमिया से एनडीए प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो के मंत्री बनने की संभावना है। जरूरत है कार्यकर्ता एकजुट होकर वर्तमान गोमियां से आजसू प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो को भारी मतों से विजयी बनावें।

मौके पर भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गनौरी राम ने भी कहा कि यदि देखा जाए तो गोमियां से जितने भी प्रत्याशी उम्मीदवार हैं, उनमें डॉ लंबोदर महतो सबसे उच्च शिक्षा प्राप्त और कर्मठ प्रत्याशी हैं, जिन्होंने पूरे गोमियां विधानसभा में विकास कैसे होता है वह दिखा दिया है।

इस अवसर पर जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, पूर्व प्रखंड भाजपा अध्यक्ष गनौरी राम, प्रतीक प्रसाद, मंटु राम, सुमित कुमार, विनोद, कमलेश, अरुण कुमार, रंधीर, गुरमीत, जितेंद्र सिंह, अशरफ अंसारी, अमित कुमार, मुमताज अली, राज सिंह, प्रदीप यादव, दीपक राम सहित अन्य उपस्थित थे।

 38 total views,  5 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *