पर्यटन ग्राम में स्विस कॉटेज बना आकर्षण का केंद्र
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला में देशी – विदेशी पर्यटकों को ठहरने के लिए अत्याधुनिक सुविधायुक्त स्विस कॉटेज का निर्माण कराया गया है।
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटन ग्राम में अत्याधुनिक सुविधायुक्त स्विस कॉटेज का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही पटना से सोनपुर जाने के लिए स्पेशल टूर पैकेज भी उपलब्ध कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सोनपुर मेने में बने स्विस कॉटेज की दर न्यूनतम रखी गई है, जिससे अधिक- से-अधिक पर्यटक इसमें ठहर कर मेले का आनंद उठा सके। इन कॉटेजों में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।पर्यटकों के लिए फैमिली टूर पैकेज (एक रात व दो दिन) तैयार किया गया है।
इसके लिए 6,000 रुपये (दो व्यक्ति तथा दो बच्चे) देने होंगे। इसके तहत इटियोस एसी वाहन मुहैया कराया जायेगा। इसके अलावा टूरिस्ट गाइड, ठहरने, ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, स्नैक्स और पानी के साथ पर्यटक ग्राम में रात्रि विश्राम की सुविधा दी जाएगी।
बताया जाता है कि इस पैकेज में पर्यटन निगम कार्यालय से दोपहर 12 बजे वाहन सोनपुर के लिए प्रस्थान करेगा। पहले दिन हरिहरनाथ मंदिर में दर्शन व पर्यटक ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया जा सकेगा। एक दिवसीय स्पेशल टूर पैकेज आम पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह पैकेज दोपहर 12 बजे से संध्या सात बजे तक का होगा।
डीएम और एसपी ने लिया मेले की तैयारियों अंतिम जायजा
जानकारी के अनुसार 12 नवंबर को सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर तथा आरक्षी अधीक्षक (एसपी) डॉ कुमार आशीष ने हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में लग रही विभिन्न प्रदर्शनियों की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने आर्ट एंड क्रॉफ्ट बाजार, मेला का मुख्य पंडाल सहित सरकारी प्रदर्शनी क्षेत्र में चल रही तैयारियों का अंतिम जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
59 total views, 9 views today