मुश्ताक खान/मुंबई। आरसीएफ पुलिस स्टेशन के सीमा क्षेत्र में स्थित बीट क्रमांक एक की हद में पुलिस के जवान और सीआईएसएफ की दो बटालियन का संयुक्त रोड मार्च किया। सोमवार को लगभग 5 किलोमीटर में फैले इस बीट के चप्पे -चप्पे और छोटे -बड़े रास्तों पर जवानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ताकि सभी मतदाताओं को यह विश्वास दिलाया जा सके की वे सभी सुरक्षित हैं। संयुक्त रोड मार्च का नेतृत्व आरसीएफ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी राजेश कुमार गाठे ने किया।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुंबई सहित राज्य के सभी पुलिस स्टेशनों में आला अधिकारियों के आदेश पर सीआईएसएफ (केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल) और पुलिस के जवानों ने हर क्षेत्र में संयुक्त रोड मार्च किया। इस कड़ी में वरिष्ठ अधिकारी राजेश कुमार गाठे के नेतृत्व में आरसीएफ पुलिस स्टेशन के सीमा क्षेत्र में स्थित बिट क्रमांक 1 में भी भव्य रोड मार्च निकाला गया।
इस रोड मार्च में करीब 300 सीआईएसएफ के जवानों के साथ पुलिस की टीम भी मौजूद थी। इनमें सहायक पुलिस निरीक्षक किरण मांढरे, रविंद्र पाटिल, डॉ. देवीदास पालवे, पुलिस उपनिरीक्षक प्रियंका चव्हाण के अलावा अन्य सहयोगी महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया।
Tegs: #Road-march-of-rcf-police-creates-stir-among-anti-social-people
46 total views, 4 views today