प्रहरी संवाददाता/मुंबई। करीब आधा दर्जन आपराधिक मामलों में लिप्त जाफर मोहम्मद सैय्यद लोखंडवाला को आरसीएफ पुलिस के गुंडा दस्ते ने मुंब्रा से गिरफ्तार किया है। नवंबर 2015 से फरार लोखंडवाला पर अपहरण, हत्या का प्रयास और खतरनाक हथियार रखने का आरोप है।लोखंडवाला को आरसीएफ पुलिस के अलावा अन्य पुलिस स्टेशन भी तालाश कर रही है। इस बीच 10 नवंबर 2024 की देर रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, आरोपी को अदालत ने जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जाफर मोहम्मद सैय्यद लोखंडवाला (30) की तालाश वर्ष 2015 से मुंबई सहित उपनगरिय पुलिस कर रही है। पुलिस की आंखों में धूल झोंकने वाला आरोपी लोखंडवाला को मोबाइल के लोकेशन और सूत्रों की निशानदेही पर मुंब्रा के एक होटल के पास से गिरफ्तार किया गया। इस कड़ी में दिलचप्स बात यह है कि आरसीएफ पुलिस स्टेशन के गुंडा डिपार्टमेंट के सहायक पुलिस निरीक्षक डॉ. देवीदास पालवे को पुख्ता जानकारी मिली थी, कि आरोपी लोखंडवाला मुंब्रा परिसर में है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने आला अधिकारियों को दी।
इसके बाद आरसीएफ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी राजेश कुमार गाठे और सहायक पुलिस आयुक्त राजेश बाबशेट्टी के नेतृत्व में डॉ. पालवे ने अपने सहयोगी सनाप और राउत के साथ मुंब्रा से फरार लोखंडवाला को धर दबोचा। सोमवार को पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां न्यायाधीश ने आरोपी को जेल भेज दिया।
Tegs: #Lokhandwala-absconding-since-2015
35 total views, 2 views today