प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिला पदाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ 9 नवंबर की देर शाम सारण जिला के हद में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला
की तैयारियों का जायजा लिया।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष कुमार, एसडीपीओ नवल किशोर, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार, सोनपुर के सीओ, बीडीओ के अलावा विभिन्न विभागों के संबंधित पदाधिकारी के साथ-साथ मुख्य पंडाल का निर्माण कार्य करा रहे इंवेट मैनेजर ज्ञानेंद्र सिंह टुनटुन मौजूद थे।
निरिक्षण के दौरान डीएम समीर ने मौजूद पदाधिकारी एवं इवेंट मैनेजर को समय सीमा के पूर्व सभी तैयारियों को पुरा करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने मेला की व्यवस्था से जुड़े तमाम पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मेले की तैयारी में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर मुख्य पंडाल का निर्माण करा रहे ज्ञानेंद्र सिंह टुनटुन ने डीएम से कहा कि समय सीमा के अंदर मुख्य पंडाल के साथ-साथ बगल में बन रहे आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी को पूरी तरह तैयार कर प्रशासन के हवाले कर दिया जाएगा। बताया गया कि मेले के नखास क्षेत्र के एरिया को भी आवंटित करने का काम चल रहा है, जिसके कारण स्टॉल का निर्माण कार्य भी जोर-शोर से जारी है।
94 total views, 3 views today