मुश्ताक खान/मुंबई। चेंबूर के पूर्व नगरसेवक, धार्मिक विचारों के स्वामी एवं सामाजिक कार्यकर्ता स्व.डॉ. बच्चूभाई चौहान (बापू) की 18वीं पुण्यतिथि मनाई गई। चेंबूर के होटल महाराणा के वैंकेट हॉल में आयोजित पुण्यतिथि में पूर्व विधायक एवं लगभग सभी भावी विधायकों ने स्व.डॉ. बच्चूभाई चौहान की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन और माल्यार्पण किया। इस अवसर पर भावी विधायकों ने अपने अपने विचार रखे। इनमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और समाजसेवक मौजूद थे।
बताया जाता है कि चेंबूर के पूर्व नगरसेवक एवं सामाजिक कार्यकर्ता स्व.डॉ. बच्चूभाई चौहान की कमी अब भी स्थानीय लोग महसूस करते हैं। संपन्न परिवार के बापू कट्टर धार्मिक विचारों के स्वामी थे, बजूद इसके उनके अंदर क्रोध या अहंकार नहीं था। 1985 में महानगर पालिका के चुनाव में भारी मतों से विजय होने वाले बापू 1992 तक अपने कार्य कल में चेंबूर इलाके का विस्तार और विकास में अहम् भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई को चेंबूर की जनता के लिए निछावर कर दिया।
बापू के करीबी लोगों का कहना है कि एक तरफ शिक्षा के क्षेत्र में स्व. हाशु आडवाणी और चेंबूर में हरियाली व अन्य कार्यों में स्व.डॉ. बच्चूभाई चौहान ने अहम भूमिका निभाई। पुण्यतिथि के मौके पर बापू के बड़े पुत्र अनिल बच्चूभाई चौहान ने दिगवंत आत्मा की शांति के लिए विनम्र श्रद्धांजलि देने वाले पूर्व विधायक प्रकाश फातपेकर, भावी विधायक नवीन आचार्य, माउली थोर्वे, तुकाराम काते, जे. पी. अग्रवाल, सुरेश बुलेट पाटिल, नगरसेवक श्रीकांत शेट्टे, अनीता ताई पाटोले, प्रदीप चित्रे, अमित हिरवे, लहू कांबले, अजय सूर्यवंशी, अशोक भोसले, संजय सकपाल, दर्शन सांगले, ज्ञानेश्वर थोंबरे ,आनंद श्रीवास्तव आदि का आभार माना।
Tegs: #Leaders-and-local-citizens-gathered-on-bapus-18th-death-anniversary
61 total views, 2 views today