प्रहरी संवाददाता/पेटारवार (बोकारो)। आगामी 20 नवंबर को होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न करने को लेकर बोकारो जिला पुलिस मुस्तैद हैं।
विभागीय निर्देशानुसार बोकारो जिला के हद में पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा ने 6 नवंबर को अपनी सशस्त्र बलों की टीम के साथ पेटरवार प्रखंड के बेरमो विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले दस पंचायत के सभी मतदान केंद्रों का जायजा लिया। थाना प्रभारी ने क्षेत्र के खेतको, चांपी, चलकरी, अंगवाली, पिछरी, चांदो, मायापुर आदि दस पंचायत के विभिन्न उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय आदि स्थलों पर स्थापित होने वाले मतदान केंद्रों का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार अंगवाली स्थित विद्यालय के निकट थाना प्रभारी के साथ एएसआई एनएस बारा, प्रदीप ठाकुर, मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, वार्ड सदस्य शिवकुमार चटर्जी, भोला राज, बिशेश्वर रजवार, धोना रजवार सहित एक दर्जन सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।
29 total views, 29 views today