रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो के कोऑपरेटीव कॉलोनी स्थित प्लाट नंबर 287 के प्रांगण में 4 नवंबर की संध्या सिनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता फोरम के संयोजक रघुवर प्रसाद तथा संचालन गौरी शंकर दुबे ने की।
ज्ञात हो कि सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी एक निबंधित संस्था है जो वरिष्ठ नागरिकों के हितार्थ कार्य करती है। आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि संस्था सभी वरिष्ठ नागरिकों से अपील करेगी कि सभी अपने मत का प्रयोग आगामी विधान सभा के चुनाव में निश्चित ही करें तथा समाज को भी बताएं कि आज के समय में किसे मत देना उचित होगा। कहा गया कि जो राज्य को विषम परिस्थितियों से उबार सके, साथ ही वरिष्ठ नागरिकों सहित सबों का कल्याण हो और न्याय मिल सके।
पूरे झारखंड के वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केंद्रों तक सुगमता से पहुंचने हेतु चुनाव आयोग द्वारा व्यवस्था की जाय तथा उन्हें लाइन में नहीं लगना पड़े इसका भी ध्यान रहे। कहा गया कि राज्य में वरिष्ठ नागरिक आयोग का गठन हो, इसके लिए भी आगामी राज्य सरकार से यह संस्था प्रयास करेगी। सबों से आग्रह किया गया कि वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करें क्योंकि एकदिन सबको वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में आना है।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित समाजसेवी सह पर्यावरणविद शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने बुजुर्गों के प्रति बढ़ते अपराध और उनको प्रताड़ित कर वृद्धाश्रम में रहने पर मजबूर करने की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त किया तथा सरकार और प्रशासन से बुजुर्गों को संरक्षण प्रदान करने की मांग की।
बैठक में शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’, रघुवर प्रसाद, विजय त्रिपाठी, डिस्को नेता विनय कुमार, अर्जुन पांडेय, राम बचन सिंह, गौरी शंकर दुबे, डॉ सुरेंद्र तिवारी, श्रीभगवान पांडेय, डी पी वर्मा सहित कई वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
33 total views, 33 views today