युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापस लेने के पश्चात धनबाद विधानसभा में 18 एवं टुंडी विधानसभा में 20 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। इस कारण दोनों विधानसभा में मतदान के दिन 2 बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जाएगा।
इस संदर्भ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा व टुंडी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम का प्रथम सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन किया गया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, धनबाद विधानसभा के निर्वाची
पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, टुंडी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो, डीआइओ सुनीता तुलस्यान, भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र त्रिवेदी, आजसू के रतिलाल महतो, आम आदमी पार्टी के नितेश कुमार गुप्ता, राजेश कुमार सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
36 total views, 2 views today