राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के पेंक थाना क्षेत्र ऊपरघाट के बुडगड़ा गांव से रोजगार की तलाश में मुम्बई के कोल्हापुर गए 30 वर्षीय आदिवासी युवक मुकेश मुर्मू लापता हो गया है।
घटना की लिखित शिकायत युवक के पिता हराधन मांझी ने पेंक थाना की पुलिस को देकर ठिकेदार के खिलाफ कार्यवाई एवं लापता पुत्र की तलाश करने की मांग की है।
इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने कहा कि लापता मुकेश को मुम्बई भेजने वाले पेक थाना क्षेत्र के ही काछो रहिवासी ठिकेदार तूफानी अंसारी को मुम्बई युवक को तलाश करने भेजा गया है। नहीं मिलने पर थाना में मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई किया जाएगा।
वही लापता युवक मुकेश की पत्नी दशमी देवी ने बताया कि बीते 16 सितम्बर को काछो रहिवासी ठिकेदार तूफानी अंसारी मेरे घर बुडगड्डा आया और रोजगार दिलाने की बात कहकर उसके पति को मुम्बई के कोल्हापुर ले गया। दो दिन बाद 18 सितम्बर को मुकेश ने कोल्हापुर से फोन किया की मैं यहां आकर फंस गया हूं। मुझे वापस जाने नहीं दिया जा रहा है। उसके बाद से फोन नहीं लगने लग रहा है।
उसने बताया कि डेढ़ महीने के दौरान दुबारा अभी तक फोन नहीं आया है। न हीं बात हुई है। जिस कारण मुकेश के साथ कोई अनहोनी की आशंका परिवारवालों को सताने लगी है। कहा कि मेरे तीन छोटे छोटे बच्चे है, गरीबी एवं बेरोजगारी के कारण ठिकेदार के कहने पर मुम्बई काम करने चला गया।
कोल्हापुर में मुकेश के साथ क्या हुआ यह तो पुलिस जांच से ही पता चलेगा। परन्तु फिलहाल लापता मुकेश की पत्नी सहित उसके माता पिता एवं बच्चे उसके सकुशल घर वापसी के इंतजार में है।
30 total views, 30 views today