सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत प्लांट में सेमिनार का आयोजन

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत एक नवंबर को डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट के तकनीकी भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। शुभारम्भ मुख्य महाप्रबंधक व परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने
दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

जानकारी के अनुसार आयोजित सेमिनार के मुख्य वक्ता विमल कुमार मुख्य प्रबंधक माइनिंग (सतर्कता), सी सी एल मुख्यालय रांची सहित सभी वक्ताओं का परियोजना की ओर से अभिनंदन किया गया। अपने उद्घाटन भाषण में परियोजना प्रमुख सहित वरिष्ठ महाप्रबंधक ( एफजीडी) सूर्य नारायण प्रसाद, महाप्रबंधक (निर्माण) मृत्युंजय प्रसाद ने कार्यकम की सफलता की मंगल कामना की।

परियोजना के सतर्कता अधिकारी मो. तारिक सईद द्वारा परियोजना प्रधान, वरिष्ठ महाप्रबंधक (एफजीडी) एवं महाप्रबंधक (निर्माण) के स्वागत के साथ उपस्थित अधिकारियों हेतु स्वागत के शब्द रखा गया। सेमिनार में वक्ता के रूप मे अपने वक्तव्य में दिव्य सरोज प्रशिक्षित स्नातक शिक्षिका (हिंदी) केंद्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल ने सेमिनार के मुख्य विषय सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि पर प्रकाश डालते हुए साहित्यिक अंदाज में नैतिक मूल्यों पर प्रकाश डाला।

कार्मल स्कूल बोकारो थर्मल के प्राचार्या सिस्टर एम. मलार एसी ने पारदर्शिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी कार्यो में साफ पानी की तरह पारदर्शिता होनी चाहिए। दामोदर घाटी निगम बोकारो थर्मल अस्पताल के उप महाप्रबंधक (स्वास्थ्य सेवाएं) एवं प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता रानी ने कहा कि अपने कार्यों के प्रति चौकन्ना रहकर तथा उपचारात्मक शक्तियों के प्रयोग से भ्र्ष्टाचार जैसी बुराइयों पर जीत प्राप्त की जा सकती है।

सौविक धारा उप महाप्रबंधक (वि), सीएंडएम ने कार्यालय के कार्यों को ईमानदारी पूर्वक करने की बात कहते हुए सतर्कता की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता मुख्य प्रबंधक (माइनिंग) सतर्कता सीसीएल मुख्यालय रांची विमल कुमार द्वारा नैतिकता, निविदा में सामान्य अनियमितता, विभागीय व्यय के दिशा-निर्देश, गुड्स मैनुअल, वर्क मैनुअल, विजिलेंस एंगल, सीवीसी और सीबीआई के केशों में अंतर, पब्लिक प्रॉक्योरमेंट प्रोसीजर, मॉडल बिड डॉक्यूमेंट्स आदि पर विस्तार से वर्णन किया गया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया। मुख्य अतिथि को परियोजना प्रधान द्वारा प्रशस्ति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (प्रशासन) बीजी होलकर द्वारा किया गया।सेमिनार के संचालन की बागडोर सहायक नियंत्रक(यां) दीनानाथ शर्मा ने संभाला। कार्यक्रम में परियोजना मे सेवारात सभी उप महाप्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मो. कैफ़ी और सकील अहमद का योगदान सराहनीय रहा। राष्ट्र – गान के साथ सेमिनार का समापन किया गया।

 

 26 total views,  26 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *