कथारा क्षेत्र में मनाया गया कोल इंडिया का 50वां स्थापना दिवस

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र में एक नवंबर को कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय सहित क्षेत्र के विभिन्न परियोजना कार्यालयों पर कोल इंडिया तथा सीसीएल का ध्वजारोहण किया गया।

जानकारी के अनुसार कोल इंडिया तथा सीसीएल के 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कथारा क्षेत्र में समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक (संचालन) चंद्र भानु तिवारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

ध्वजारोहण के बाद क्षेत्रीय सलाहकार समिति (एसीसी) सदस्यों द्वारा अबतक के विस्तार तथा कल्याणकारी कार्यों के बारे में बताया गया। समारोह को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक (संचालन) तिवारी ने सीआईएल की गौरवमयी यात्रा, उसके इतिहास और विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार कोल इंडिया ने अपनी स्थापना से लेकर अब तक देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

तिवारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कंपनी के भविष्य के लक्ष्यों और योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का समापन क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार के धन्यवाद ज्ञापन से किया गया, जिसमें उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों, अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष भंडार प्रबंधन जी. नाथ, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजीव रंजन, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, विभागाध्यक्ष प्रभारी सह परियोजना अभियंता (उत्खनन) अभिजीत दत्ता, कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमएन राम, देवनंदन कुमार, महाप्रबंधक के तकनीकी सहायक राहुल कुमार सिंह, निरंजन विश्वकर्मा, जे. पी. शुक्ला, मो. नसीम, एनएन मिश्रा, आदि।

सोमेन नियोगी, संजीव कुमार, उपेंद्र सिन्हा, वंदना कुमारी, अनु मिश्रा, उषा, देवकी देवी, तारा देवी सहित तमाम महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी, एनसीसी सदस्य क्रमशः इकबाल अहमद, पी के जायसवाल, कामोद प्रसाद, महाप्रबंधक कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में एकत्रित हुए, जहां संगठन की आगामी योजनाओं और दिशा-निर्देशों पर संक्षिप्त चर्चा की गई।

 32 total views,  32 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *