चास में पटाखा दुकान में लगा भीषण आग, लाखो की संपत्ति स्वाहा

देखते-देखते स्वाहा हो गये पटाखे, लूटने की लगी रही होड़, जानमाल की हानि नहीं

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला मुख्यालय से सटे उपनगर चास के गरगा नदी तट की पटाखा दुकान में 31 अक्टूबर की संध्या अचानक आग लगने से लाखो का पटाखा स्वाहा हो गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार दीपावली के दिन चास स्थित गरगा पुल के समीप सड़क किनारे पटाखा दुकानों में आगजनी की बड़ी घटना घटी है। ग्राहकों के लिए सजा पटाखा दुकान में अचानक आग लग गयी। देखते-देखते करोड़ों का पटाखा तथा कई वाहन जलकर स्वाहा हो गया। इतनी बड़ी घटना के बीच कई राहगीर अवसर का लाभ उठाते हुए पटाखा लूटने में व्यस्त दिखे। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तबतक पटाखे की दर्जनों दुकानें आग में जलकर खाक हो गया था

घटना के संबंध में स्थानीय रहिवासियों ने बताया कि आगजनी की घटना में दर्जनों से ज्यादा दुकान जलकर राख हो गए है। प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार अगलगी की इस घटना में करीब एक करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। बताया जाता है कि यहां आधा घंटा से अधिक समय तक लगातार पटाखा फूटने की आवाज से आसपास के दुकानदार, व्यवसायी तथा रहिवासी दहशत में दिखे धमाको से इलाके में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बन गया था।

लगभग आधे घंटे बाद आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गयी। तबतक दर्जनों दुकान जलकर खाक हो गया। इसके अलावा सड़क किनारे खड़ी लगभग आधा दर्जन वाहन जल गया।

ज्ञात हो कि, बोकारो जिला प्रशासन के निर्देश पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सघन आबादी से बाहर चास के गरगा नदी के किनारे पटाखा दुकानों को लगाया गया था। हालांकि, ठीक इसके बगल में बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी का आवास है। आगलगी की घटना के दौरान भीड़ से भाग कर राहगीरों ने अपनी जान बचाई। भगाने के क्रम में कई राहगीर गिरकर घायल हो गये है। वहीं कई मौकापरस्त अवसर लाभ उठाते हुए अगलगी के बीच से पटाखा लूटने में व्यस्त दिखे। इस अगलगी की घटना के बाद कई छोटे व्यवसायियों की जमा पूंजी भी अब नहीं रहा।

 

 40 total views,  40 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *