एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के बी कॉलेज बेरमो के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्वयं सेवकों द्वारा 28 अक्टूबर को दीवाली विथ माय भारत फर्स्ट एनिवर्सरी सेलिब्रेशन को लेकर स्वच्छता ड्राइव चलाया गया। इसे लेकर क्षेत्र के बाजारों तथा रेलवे स्टेशनों की साफ सफाई की गयी।
जानकारी के अनुसार एनएसएस ईकाई द्वारा स्वच्छता ड्राइव कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार के अगुवाई में स्वयं सेवकों द्वारा बेरमो तथा जरंगडीह रेलवे स्टेशन, चार नंबर चौक क्षेत्र के अलावा मार्केट कॉम्प्लेक्स में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि 27 से 30 अक्टूबर तक दीवाली विथ माय भारत कार्यक्रम के तहत एनएसएस कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिसके माध्यम से स्वयं सेवकों मे नेतृत्व कौशल को बढ़ावा दिया जा रहा है और विकसित भारत की संकल्पना को मूर्त रुप दी जा रही है।
इस अवसर पर स्वच्छता ड्राइव कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ स्वयं सेवक में सुमीत कुमार सिंह, मिलन कुमार गुप्ता, तस्लीम अख्तर, मो. दिलबर, जागृति कुमारी, कोमल कुमारी, पीयूष कुमार मंडल, अनूप मजूमदार, सुधांशु कुमार आदि शामिल थे।
116 total views, 2 views today