गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में महुआ अनुमंडल क्षेत्र के मुँगहराही पंचायत से जमीन के कागजातों के हेराफेरी के आरोप में एक जलसाज को गिरफ्तार किया गया है।
महुआ के अनुमंडल पदाधिकारी किसलय कुशवाहा ने 28 अक्टूबर को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया की महुआ थाने के मुँगहराही पंचायत में जिला प्रशासन द्वारा एक अवैध गिरोह के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए कई आपत्तिजनक सामग्री को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि अंचल अधिकारी महुआ ने थाने को सूचना दी कि मांगुराही गांव के लक्शाह अपने इलाके के रहिवासियों को सरकारी मालगुजारी रसीद और दस्तावेज में हेरा फेरी कर मोटी रकम ऐंठ रहा है।
इस सूचना पर महुआ थाने में 28 अक्टूबर को कांड दर्ज कर लक्ष्मण प्रसाद शाह के यहां छापेमारी की गई। छापेमारी में वहां से 500 से अधिक फर्जी केवाला का फोटो प्रति के साथ ही सौ से अधिक मूल केवाला बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा वहां से लगान रसीद, विभिन्न जाली लगान रसीदों का बंडल, सरकारी नक्शा एवं सरकारी मोहर, सरकारी दस्तावेजों में जाली नक्शे एवं सरकारी मोहर, संपत्ति और लेन-देन से जुड़े कई जाली कागजात, दो लैपटॉप और एक मोबाइल जप्त किया गया। इसके अलावा दो बंडल जमाबंदी और खतियान की प्रति जप्त की गई है।
बताया गया कि उक्त गिरोह सर्वे शुरू होने के बाद आसपास के रहिवासियों को जमीन का सरकारी मालगुजारी रसीद और मालिक वाला पुराना रसीद साथ में केवाला दस्तावेज में हेराफेरी कर मोटी रकम लेकर दे रहा था। पुलिस जलसाज को गिरफ्तार कि मामले की छानबीन कर रही है।
224 total views, 2 views today