एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में डीएवी सीएई की ओर से आयोजित दो दिवसीय क्षमता-संवर्धन कार्यशाला का 27 अक्टूबर को विधिवत समापन किया गया।
जानकारी के अनुसार सेमिनार में बोकारो क्लस्टर के दस विभिन्न डीएवी विद्यालयों से 500 शिक्षक- शिक्षिकाओ ने भाग लिया। मास्टर ट्रेनर एवं रिसोर्स पर्सन ने शिक्षण के नए टिप्स देकर विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को आधुनिक तरीके से शिक्षण कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
आयोजित सेमिनार में दो दिनों में कई क्रियाकलाप किए गए, जिससे सभी प्रतिभागी काफी ऊर्जावान थे। आब्जर्वर के रूप में डीएवी ढोरी के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार, डीएवी स्वांग की प्राचार्या डी बनर्जी, डीएवी इस्पात पब्लिक विद्यालय 8बी के प्राचार्य उत्तम कुमार राय, डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल 9ई के प्राचार्य सुनील कुमार सिंहा, डीएवी दुग्धा के हेड मास्टर पीके पॉल, डीएवी लालपनिया के हेड मास्टर आकाश कुमार सिंहा, डीएवी सेक्टर 6 की हेडमिस्ट्रेस अनुराधा सिंह, डीएवी इस्पात पब्लिक विद्यालय सेक्टर टू सी की प्रभारी मौसमी मल्लिक, डीएवी इस्पात विद्यालय पब्लिक 12ई के प्रभारी योगेंद्र प्रसाद को नियुक्त किया गया था।
वेन्यू डायरेक्टर सह विद्यालय के प्राचार्य सह बोकारो क्लस्टर हेड एवं क्षेत्रीय निदेशक (एआरओ) बिपिन राय ने सभी प्रतिभागियों को इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को काफी लाभप्रद बताया। साथ हीं कहा कि इससे शिक्षक नए-नए शैक्षणिक तकनीक सीखते हैं जिससे अध्यापन का कार्य और भी प्रभावशाली तरीके से करते हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में संपूर्ण विद्यालय परिवार ने सक्रिय भूमिका निभाई।
57 total views, 3 views today