एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड में आसन्न विधानसभा चुनाव में बोकारो जिला में अधिक से अधिक मतदान करने के उद्देश्य को लेकर 22 अक्टूबर को मतदाताओं को हस्ताक्षर अभियान के तहत जागरूक करने को लेकर जिला समाहरणालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने अपना हस्ताक्षर कर अभियान की शुरूआत की। उन्होंने मतदान को लेकर संदेश दिया। लिखा कि आपके एक वोट से फर्क पड़ता हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए अपील की।
वहीं, उप विकास आयुक्त ने भी मतदान करने को लेकर संदेश दिया। लिखा कि मैं 20 नवंबर को वोट करने जा रहा हूं, क्या आप जा रहें है। अपना वोट करें, लेकतंत्र को मजबूत बनाएं। जिला परिवहन पदाधिकारी ने भी मतदान का संदेश देते हुए हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर स्वीप नोडल पदाधिकारी, समाहरणालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य आमजनों ने भी हस्ताक्षर कर आगामी 20 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रतिज्ञा लिया।
52 total views, 2 views today