एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी मुख्य पथ पर मकोली मोड़ के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में 22 अक्टूबर को तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला उपायुक्त तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिले के सभी कोटि के संस्थानों को तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के तहत तंबाकू मुक्त समाज निर्माण हेतु प्रसार प्रचार में योगदान देने का आग्रह किया गया है। इसी के तहत डीएवी ढोरी ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा के उपरांत प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने बच्चों तथा सहकर्मियों को शपथ दिलाकर की। सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि समाज में तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता लाने हेतु सभी को यथेष्ट प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल विद्यालय या सरकारी संस्था ही नहीं, बल्कि हर एक घर तंबाकू मुक्त होना चाहिए।
प्राचार्य ने कहा कि 13 से 20 साल के बच्चे गलत संगत और बहकावे में आकर तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी यदि का सेवन शुरू करते हैं, जो बाद में आदत बन जाती है। कहा कि विद्यालय अनेकों कार्यक्रम कर समाज में जागरूकता लाने का प्रयास कर रहा है। अगले दिनों नुक्कड़ नाटक, चित्रकला, स्लोगन लेखन यदि कार्यक्रम किए जाएंगे।
इस अवसर पर प्राचार्य की उपस्थिति में तंबाकू उत्पादों का निषेध की शपथ ली गयी जिसमें विद्यालय के तमाम शिक्षक, शिक्षिका, कार्यालय कर्मी सहित विद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्रा ने भाग लिया।
85 total views, 2 views today