एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर 22 अक्टूबर की संध्या बोकारो जिला के हद में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन कथारा शाखा कार्यालय में जन आशीर्वाद का आयोजन किया गया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बेरमो विधायक सह विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह उपस्थित थे। अध्यक्षता प्रमोद कुमार सिंह, संचालन इस्लाम अंसारी तथा धन्यवाद ज्ञापन श्यामल कुमार सरकार ने की। जन आशीर्वाद समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बेरमो विधायक जयमंगल सिंह ने कहा कि वे तमाम क्षेत्रवासियों के आग्रह पर पुनः चुनाव मैदान में उतरे हैं।
आप सभी का सहयोग मिला तो निश्चित ही जीत हमारी होगी, बशर्ते आप सभी तन मन धन से हमें सहयोग करें। उन्होंने कहा कि उनके 4 वर्ष के विधायक काल के दौरान बेरमो विधानसभा क्षेत्र में जितने विकास कार्य किया गया है, वह आप सबके बीच है। कहा कि बीते चार वर्षो के कार्यकाल में उनके द्वारा बेरमो विधानसभा क्षेत्र में 12 करोड़ से अधिक के कार्य किए गये है।
पिछला चुनाव उन्होंने अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए लड़ा था। तब आप सभी का भरपूर साथ मिला था। वही साथ इस बार मुझे चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि उन्होंने सच में क्षेत्र का विकास किया है तो उसे देखकर आप हमें वोट करेंगे।
विधायक सिंह ने कहा कि आमतौर पर जाति और धर्म के नाम पर वोट देते हैं, लेकिन मेरे पिताजी ने मुझे सीखाया था कि जब राजनीति करना है तो धर्म और जाति मत देखना।
सांसद विधायक चुनने के लिए जाति धर्म नहीं देखा जाता, बल्कि उसका काम देखा जाता है। आज दोनों प्रत्याशी मेरे विरुद्ध खड़े हैं, उसमें एक सिर्फ अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए लड़ रहे हैं। वहीं दूसरे युवाओं को बहकाने का काम कर रहे हैं। वैसे दावेदार अंबेडकर के संविधान को भी नहीं मानते। बाहरी और भीतरी की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे दादाजी यहां 1908 से रह रहे हैं।
गया जी का बात करते हैं यह नहीं जानते कि गया में ही पिंडदान होता है। यह पारसनाथ की धरती नहीं दामोदर नदी की धरती है। भाजपा नेता कांग्रेस को परिवारवाद कहते थे आज उनका परिवारवाद कहां गया जो अपने पिता, भाई, बेटी, बहू को टिकट दे रहे हैं। आज यहां के युवाओं को समझाना होगा। आप सभी से फिर से अपील है कि एक बार मेरे काम से वोट देंगे, ताकि बेरमो को उज्जवल भविष्य दे सकूं।
मौके पर राकोमयू क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह सहित बेरमो प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, सुबोध सिंह पवार, श्यामल कुमार सरकार, महिला नेत्री पुम्मी सिंह, अंजनी त्रिपाठी, राजेश शर्मा, आशीष चक्रवर्ती, वेदव्यास चौबे, शिवनंदन चौहान, विजय यादव, रंजय कुमार सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, रवि सिंह, धनंजय सिंह, प्रमोद यादव, मो. इम्तियाज,आदि।
हेमन्त कुमार, संजय मिश्रा, सुजीत मिश्रा, राजेन्द्र वर्मा, विजय महतो, मो. इब्राहिम, के डी सिंह, एन एन मिश्रा, देवाशीष आस, सूर्यकांत त्रिपाठी, टेम्पू चालक संघ के चंदन सिंह, रहीम अंसारी, रवि चौहान, अर्जुन,मनु, महेन्द्र साव, मुंशी यादव सहित सैकड़ो समर्थक उपस्थित थे।
104 total views, 2 views today