गोमियां एवं डुमरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र गोमियां विधानसभा क्षेत्र के तिस्कोपी, हुरलुंगा, कुर्कनालो, डुमरी विधानसभा क्षेत्र के कंजकिरों, पेंक, पिपराडीह आदि क्षेत्रों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, क्षेत्रीय उप निदेशक जियाडा, एसडीओ बेरमो, एसडीपीओ बेरमो समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ दौरा किया।
विधानसभा आम चुनाव को लेकर डीईओ सह डीसी एवं एसपी ने संयुक्त रूप से गोमियां एवं डुमरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सुदूरवर्ती मतदान केंद्रों का टीम के साथ निरीक्षण किया। मौके पर डीडीसी, एसी, क्षेत्रीय उप निदेशक जियाडा, एसडीओ, एसडीपीओ बेरमो, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, संबंधित प्रखंड के बीडीओ, सीओ, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
डीईओ सह डीसी एवं एसपी ने क्रमवार विभिन्न मतदान केंद्रों के साथ निर्वाचन के सफल आयोजन को लेकर उपलब्ध कराएं जाने वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के ठहराव स्थल/बिल्डिंग का भी जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश संबंधित पंचायत के मुखिया, एसएमसी के अध्यक्ष, विद्यालय प्रधानाध्यापक को दिया।
इस क्रम में डीईओ सह डीसी एवं एसपी ने सीएपीएफ ठहराव स्थल हरिजन आदिवासी विकास उच्च विद्यालय तिसकोपी गोमियां, सीएपीएफ ठहराव स्थल/मतदान केंद्र सं. 01/02/03/04 उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुरलुंग, सीएपीएफ ठहराव स्थल/मतदान केंद्र सं. 33/34 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुर्कनालो, सीएपीएफ ठहराव स्थल/मतदान केंद्र सं. 223/224 राजकीयकृत उत्क्रमित विद्यालय कंजकिरों नावाडीह, सीएपीएफ ठहराव स्थल/मतदान केंद्र सं. 203/204 राजकीयकृत उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय पेंक, मतदान केंद्र संख्या 226/227 राजकीयकृत गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल पिपराडीह आदि का निरीक्षण किया।
इस दौरान सीएपीएफ ठहराव स्थल/मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं (एएमएफ) का जायजा लिया। केंद्र परिसर की साफ सफाई का निर्देश दिया। सीएपीएफ ठहराव स्थल वाले विद्यालय भवनों में आवश्यकता अनुरूप अतिरिक्त शौचालय निर्माण कराने को कहा।
मतदान केंद्रों में बिजली, पंखा, पर्याप्त रौशनी के लिए लाइट, पानी, रैंप आदि को देखा। जहां थोड़ी बहुत मरम्मति की आवश्यकता है, उसे दुरूस्त करने को लेकर संबंधित पंचायत के मुखिया, विद्यालय प्रधानाध्यापक, बीडीओ – सीओ आदि को निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मतदान केंद्र भ्रमण के दौरान संबंधित केंद्र के बीएलओ से भी संवाद किया। उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर रात्रि चौपाल एवं अन्य गतिविधि आयोजित करने, बैग को सक्रिय करने को कहा। वहीं, पंचायत के मुखिया/वार्ड सदस्य को मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने की बात कहीं।
कहा कि जिले का जो मतदान प्रतिशत कम हैं, उसमें सुधार लाने की आवश्यकता है। सामूहिक प्रयास से ही मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने मतदान दिवस के पूर्व एवं मतदान दिवस को मतदान कर्मियों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश माता समिति के सदस्यों को दिया।
41 total views, 1 views today