राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस के अवसर पर 19 अक्टूबर को बोकारो थर्मल कार्मेल विद्यालय की ओर से जरूरतमंद गरीबी को भोजन कराया गया। इस विशेष अवसर पर उपस्थित गरीब गुरबो के बीच विद्यालय प्रबंधन द्वारा उपहार वितरित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कार्मेल विद्यालय की प्रबंधक सिस्टर एम. ईनेट एसी, कार्मेल विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर एम. मलर एसी, कार्मेल उच्च विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर प्रेमलता लॉरेंस एसी, प्री प्रायमरी की समन्वयक सिस्टर नम्रता एसी, कार्मेल कम्युनिटी कॉलेज की समन्वयक सिस्टर रीटा डायस एसी तथा सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु की प्रार्थना से की गयी। इसके बाद, स्कूल के सभी सिस्टर तथा शिक्षकों ने सामाजिक दायित्व को समझते हुए अपनी सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाया। यहां उपस्थित आसपास के गरीबों के लिए स्वयं स्वादिष्ट भोजन पकाया और परोसा गया। इसके बाद विद्यालय की ओर से उन्हें उपहार भी दिए गए, जिसमें कपड़े, खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल थी।
कार्मेल उच्च विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर प्रेमलता लॉरेंस एसी ने इस अवसर पर कहा कि गरीबी एक गंभीर समस्या है। इसके उन्मूलन के लिए समाज के सभी वर्गों को मिलकर काम करना चाहिए।
106 total views, 2 views today